Shubman Gill: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में ट्रॉफी जीती और उसके बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने 140 रन और 1 पारी से मैच अपने नाम कर लिया और अब दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाना है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. अब शुभमन गिल ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
वनडे कप्तान बनने पर Shubman Gill ने कही ये बात
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद कप्तान बनाया गया था और अब रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से हटाकर शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया है. भारतीय टीम का कप्तान बनने पर शुभमन गिल ने कहा उनके लिए ये गर्व की बात है. शुभमन गिल ने इस दौरान कहा कि
“एकदिवसीय क्रिकेट में अपने देश का नेतृत्व करना और एक ऐसी टीम का नेतृत्व करना, जिसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है. यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा.”
विश्व कप 2027 पर Shubman Gill ने कही ये बात
विश्व कप 2027 पर शुभमन गिल ने कप्तान बनने के बाद बात की है. शुभमन गिल ने विश्व कप 2027 पर बात करते हुए कहा कि
“मुझे लगता है कि विश्व कप खेलने से पहले हमारे पास लगभग 20 एकदिवसीय मैच हैं. हमारा अंतिम लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका में होने वाला विश्व कप है. अब हम जो भी खेल रहे हैं. हर खिलाड़ी जिसे हम आजमा रहे हैं. उसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हम विश्व कप जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”