भारतीय टीम (Team India) को इस महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में रहने वाली है. इसके साथ ही इस फ़ॉर्मेट से भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की एक बार फिर लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी होने वाली है.
आज इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा सकता है, ऐसे में आइए जानते हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम क्या हो सकती है.
ऋषभ पंत की कौन लेगा Team India में जगह
भारतीय टीम (Team India) के लिए एक परेशानी ऋषभ पंत का चोटिल होना है. भारतीय टीम का ये विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गया था, जिसके बाद से अब तक अपनी चोट से उबर नही सका है. ऐसे में भारतीय टीम में ऋषभ पंत की जगह वनडे सीरीज में किसे मौका दिया जाएगा ये बड़ा सवाल है.
ऋषभ पंत की जगह वनडे सीरीज में केएल राहुल को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं टी20 में संजू सैमसन ही इस भूमिका में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा हार्दिक पंड्या का चोटिल होना भी भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर से कम नही है, हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 से ठीक पहले चोटिल हुए थे, अब उनकी जगह बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है.
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे से आराम
जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 से ही लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्हें आराम दिया जा सकता है. ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया, तो ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है.
वहीं बतौर स्पिनर टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को भी शामिल किया जा सकता है. भारत की ये स्पिन जोड़ी दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ी बन चुकी है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
- 19 अक्टूबर- पहला वनडे (पर्थ)
- 23 अक्टूबर- दूसरा वनडे (एडिलेड)
- 25 अक्टूबर- तीसरा वनडे (सिडनी)
वनडे के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा.