IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे के साथ टी20 सीरीज भी खेली जानी है. भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 19 अक्टूबर से शुरू होना है इस सीरीज का फिंस को बेहद बेसब्री से इन्तजार है. टीम इंडिया अभी एशिया कप जीत कर आई है. और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम के कप्तान गिल है जी टी20 में उपकप्तान है. वही कोच गौतम संभी भी बिना छुट्टी के अपने टीम के साथ लगे हुए. टेस्ट खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है.
IND vs AUS के इस सीरीज में 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले IND vs AUS की वनडे सीरीज के लिए और टी20 सीरीज के लिए अलग अलग टीमें रवाना होंगी जो बिलकुल टी20 से अलग टीम नजर आ सकती है.
हार्दिक-गिल बुमराह बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (IND vs AUS) से पहले भारत को बड़ा झटका तय हो चुका है. भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर 4 में ही चोट की वजह से बाहर हो गए और फाइनल भी खेल नहीं पाए. वही अभी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार उनको 4 हफ्ते के लिए आराम बोला गया है ऐसे में उनका ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज (IND vs AUS) से बाहर होना पक्का है. वही शुभमन गिल लगातार क्रिकेट खेल रहे इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच, एशिया कप फिर वेस्टइंडीज से टेस्ट मैच में खेले है.
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (IND vs AUS) में आराम मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह भी गिल की तरह लगातार क्रिकेट के हिस्सा है उम्मीद थी वह वेस्टइंडीज सीरीज में आराम मिल सकता है लेकिन वह खेल का हिस्सा है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ना चुने जाए और आराम दिया जा सकता है.
रोहित-विराट की वापसी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में फैंस को बेसब्री से इंतजार है इस मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लम्बे समय बाद रोहित शर्मा की वापसी पक्की हो चुकी है वह बतौर कप्तान वनडे सीरीज में वापसी कर सकते है. टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद फैंस को अब वनडे में ही देखने को मिल सकता है. इसलिए इन दिग्गज की सीरीज में वापसी हो सकती है. वही विराट कोहली का भी वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है उन्होंने भी अपना फिटनेस टेस्ट दे चुके है. बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर अभी इंडिया ए की कप्तानी करते हुए शतक ठोक चुके है उनका खेलना भी तय है.
IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती