Posted inन्यूज, क्रिकेट

IND vs PAK: ‘मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा…’हाथ ना मिलाने पर पहली बार भड़के पाक कप्तान सलमान, भारत को सुनाया खरी-खोटी

IND vs PAK: 'मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा...'हाथ ना मिलाने पर पहली बार भड़के पाक कप्तान सलमान, भारत को सुनाया खरी-खोटी
IND vs PAK: 'मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा...'हाथ ना मिलाने पर पहली बार भड़के पाक कप्तान सलमान, भारत को सुनाया खरी-खोटी

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच का आयोजन कल रविवार को दुबई के मैदान में होना है. दोनों देश के बीच यह एशिया कप का फाइनल पहली बार खेला जायेगा. दोनों टीम इससे पहले 2 बार आपने सामने हुई है इस टूर्नामेंट में लेकिन पाकिस्तान जीत हासिल नही कर सकी है. अब उनकी तैयारी IND vs PAK फाइनल के लिए शुरू हो चुकी है. IND vs PAK मैच के पहले प्री प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आघा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने भारतीय टीम के हाथ ना मिलाने पर अपना पक्ष रखा है. भारत के कदम पर पाकिस्तान के कप्तान ने जवाब दिया है.

पाकिस्तान के कप्तान ने कहा- मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच के लिए जब दोनों टीम के कप्तान सामने होंगे तो फाइनल में हाथ नहीं मिलायेंगे यह जग जाहिर है. मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पाक कप्तान सलमान अली आघा ने कहा कि,

“मैंने 2007 से पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया है, और मैंने कभी भी दो टीमों को हाथ मिलाते हुए नहीं देखा. मेरे पिता भी क्रिकेट के शौकीन हैं और मैंने उनसे भी ऐसी कहानियाँ सुनी हैं, इसलिए आप 20 साल पहले जा सकते हैं और ऐसी कोई घटना नहीं हुई. मैंने सुना है कि अतीत में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. भारत और पाकिस्तान पहले भी खेल चुके हैं, जहाँ हालात आज से भी बदतर थे, फिर भी खिलाड़ी हाथ मिलाते थे. मुझे लगता है कि एक-दूसरे से हाथ न मिलाना क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है”

IND vs PAK: हरिस रउफ की आक्रामकता पर पाक कप्तान ने दिया बयान

पाकिस्तान टीम जब अंतिम बार भारत के सामने उतरी तो जमकर विवाद हुआ. पाकिस्तान गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज के साथ कहा सुनी हुई. यह सिर्फ यही तक नहीं बल्कि हरिस ने फैंस के साथ कुछ आपतिजनक इशारे किया जो वार के थे. वही पाक गेंदबाज के स्लेजिंग पर जब उनसे सवाल हुआ तो सलमान ने कहा, ”

“अगर आप तेज़ गेंदबाज़ों से आक्रामकता हटा दें, तो मुझे नहीं लगता कि वह उतनी प्रभावी गेंदबाज़ी कर पाएँगे जितनी उन्हें करनी चाहिए, इसलिए मुझे इससे कोई समस्या नहीं है. अगर कोई भी खिलाड़ी मैदान पर आक्रामक होना चाहता है, चाहे वह हमारी तरफ़ से हो या उनकी तरफ़ से, उसका स्वागत है”

ALSO READ:पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी बताया भारत और पाकिस्तान में कौन जीतेगा एशिया कप 2025 फाइनल

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...