Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘भारतीय टीम का बुरा दिन आ चुका..’, शोएब अख्तर को पाकिस्तान टीम पर नहीं भरोसा, फाइनल में भारत के बुरा खेलने की कर रहे दुआ

'भारतीय टीम का बुरा दिन आ चुका..', शोएब अख्तर को पाकिस्तान टीम पर नहीं भरोसा, फाइनल में भारत के बुरा खेलने की कर रहे दुआ
'भारतीय टीम का बुरा दिन आ चुका..', शोएब अख्तर को पाकिस्तान टीम पर नहीं भरोसा, फाइनल में भारत के बुरा खेलने की कर रहे दुआ

ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला आज श्रीलंका के खिलाफ होना है. वही पाकिस्तान ने कल खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को हरा कर असी कप फाइनल में जगह बना लिया है. पाकिस्तान की टीम को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन भारत का खौफ जरुर होगा. अभी तक एशिया कप में 2 बार भीड़ चुके है और हार मिली है. ऐसे में फाइनल के लिए पूरी टीम तयारी में जुट गयी है वही उनके दिग्गज खिलाड़ी कमेंट में कर रहे है. भारत की हार की दुआ करने में लगे है. भारत के ओपनर ने इस टूर्नामेंट में जिस तरह की शुरुआत हासिल की है उससे उनके गेंदबाज में खौफ बना है. जिसको लेकर पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है.

‘भारतीय टीम का बुरा दिन आ चुका..’, शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच फाइनल का मुकाबला हर किसी के लिए रोमांचक है. भारतीय फैंस जहाँ भारत की जीत के लिए विश्वास कर रहे है वही पाकिस्तानी अपनी टीम पर भरोसा ना कर भार टके खराब खेलने की दुआ कर रहे है. शोएब अख्तर ने अभिषेक शर्मा को लेकर कहा कि,

” पाकिस्तानी टीम को उन्हें 2 ओवर्स के अंदर पवेलियन भेजने की कोशिश करनी होगी क्योंकि वह काफी तेज शुरुआत दे रहे हैं, जिससे मुकाबले का रुख एकतरफा हो जा रहा है. भारतीय टीम का भी एक बुरा दिन आना बाकी है और ऐसा हो सकता है कि वह एशिया कप का फाइनल मुकाबला हो.”

शोएब अख्तर ने इन 2 खिलाड़ी को मैच विनर बताया

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच से पहले शोएब अख्तर के बयान से भारत का खौफ भी नजर आ रहा है. उन्होंने भारत को हराने के लिए कहा कि,

“हमें टीम इंडिया के हौवे को तोड़ना होगा जो उन्होंने अपने आसपास बनाकर रखा हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच हम जिस मानसिकता के साथ मैदान पर खेलने उतरे उसी को भारत के खिलाफ जारी रखना होगा, क्योंकि इस तरह की सोच से आप उन्हें दबाव में ला सकते हैं. हमें पूरे 20 ओवर्स की गेंदबाजी करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि उन्हें आउट करने की कोशिश करनी होगी. यहां तक की फील्डिंग में भी हमें उन्हें कोई आसान रन नहीं देना चाहिए. पाकिस्तान को भूल जाना चाहिए कि भारत नंबर-1 टीम है क्योंकि हमारे पास गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के रूप में 2 मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं.

ALSO READ:IND VS WI: भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम ऐलान होते ही लगा बड़ा झटका, चयन के बाद बाहर हुआ खिलाड़ी, इस खिलाड़ी को मिला मौका

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...