एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से है, अगर आज भारतीय टीम ने ये मैच जीत लिया तो भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. भारतीय टीम को एशिया कप 2025 के बाद अपने घर में 2 मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team) को होस्ट करना है. भारतीय टीम ने अब तक इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा नही की है, लेकिन आज इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने की उम्मीद है.
भारतीय टीम (Team India) ने इसके पहले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ है. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव होने हैं. आइए जानते हैं किन 15 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दिया जा सकता है.
शुभमन गिल कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तानी
भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में ही उतर सकती है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अचानक से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है, ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इसी के कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है. वहीं पिछले मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीरीज का हिस्सा नही होंगे, इसी वजह से केएल राहुल को टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.
ऋषभ पंत के बाहर होने की वजह अभी तक उनका चोट से उबर नही पाना है. ऋषभ पंत को पूरी तरह से ठीक होने में अभी और समय लगेगा, ऐसे में भारतीय टीम (Team India) इस बार केएल राहुल की उपकप्तानी में मैदान में उतरेगी.
करुण नायर समेत इन खिलाड़ियों की छुट्टी
इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु ईश्वररन और केएल राहुल को मौका दिया गया था, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन को कोई मैच खेलने का मौका नही मिला था, ऐसे में इस बार उनका टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलना भी मुश्किल है, क्योंकि इस बार भी उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा, क्योंकि भारतीय टीम के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल इंग्लैंड सीरीज के बाद से ही आराम पर हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी ताकत से मैदान पर वापसी करेंगे.
वहीं करुण नायर को भी टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे, सिर्फ 1 बार ही वो 30 रनों के आंकड़े को छू सके थे, ऐसे में उनका बाहर होना बिलकुल तय है. वहीं ऋषभ पंत और आकाश दीप को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है.
आकाश दीप काफी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में बीसीसीआई उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें आराम देने का विचार कर रही है, उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मौजूद रहेंगे. वहीं ऋषभ पंत अभी पूरी तरह से ठीक नही हुए हैं, इसी वजह से वो अभी टीम इंडिया में वापसी नही कर सकते हैं. उनकी जगह एन जगदीशन को ही टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए सम्भावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर.