Posted inक्रिकेट, न्यूज

‘देखो ये कुत्ता…’, हारिस राउफ के हरकत पर सूर्यकुमार यादव ने दिया अपने अंदाज में जवाब, अपने कुत्ते को सामने लाकर दिया जवाब

'देखो ये कुत्ता...', हारिस राउफ के हरकत पर सूर्यकुमार यादव ने दिया अपने अंदाज में जवाब, अपने कुत्ते को सामने लाकर दिया जवाब
'देखो ये कुत्ता...', हारिस राउफ के हरकत पर सूर्यकुमार यादव ने दिया अपने अंदाज में जवाब, अपने कुत्ते को सामने लाकर दिया जवाब

भारतीय टीम का एशिया कप 2025 सुपर 4 पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने जमकर बल्ले से धुलाई की. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था. अब असी को फाइनल में जाने के लिए भारत को महज 1 जीत चाहिए होगा 2 मैच में. मैच में हमारे युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के सीनियर गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ को जमकर पिटा. बल्लेबाजी करते वक्त पाकिस्तानी गेंदबाज को जमकर कुटाई वक्त जान बुझ स्लेजिंग भी करने लगे. ऐसे में ही हारिस का अभिषेक शर्मा और गिल का बवाल भी हुआ.

हारिस राउफ ने की बदतमीजी, किया प्लेन गिरने का इशारा

भारतीय टीम के बल्लेबाज जमकर पिट रहे थे तो वही राउफ को बाउंड्री पर फैंस कोहली कोहली चिल्ला कर इशारा कर रहे थे. जिसके बाद वह प्लेन गिरने का इशारा कर रहे थे और 6-0 का सिम्बल भी दिखाया. अब इन सबके रिएक्शन में कप्तान सूर्यकुमार यादव अब इशारों में सुपर 4 मैच में अपमानजनक हरकत करने वाले पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ और उनकी टीम को जवाब दिया.

पाकिस्तान पर सुपर 4 की बड़ी जीत के बाद भारतीय कप्तान ने मस्ती भरे पल को शेयर किया. सूर्या ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक कुत्ता दिखाया गया और उसे “एंटरटेनमेंट” के तौर में पेश किया. वीडियो की शुरुआत “ये कुत्ता बोलता है” से करते हुए उन्होंने कुत्ते के साथ मजाकिया बातचीत करने की कोशिश भी की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे फैंस को कप्तान के हल्के-फुल्के अंदाज की झलक मिली.

 

एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वही पाकिस्तान के लिए आज करो या मरो का मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ है. अगर एक भी हर मिली तो एशिया कप से बाहर होना पड़ेगा.

ALSO READ:IND vs WI: देवदत्त, वाशिंगटन-अक्षर की एंट्री, गिल, बुमराह भी शामिल, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...