भारतीय टीम (Team India) इस समय एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने में व्यस्त है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) की अपने घर में मेजबानी करनी है. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अक्टूबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाना है.
बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नही किया है. पहले इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान 21 सितंबर को खेला जाना था, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए 24 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. भारतीय टीम में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
वेस्टइंडीज दौरे से ऋषभ पंत और करुण नायर होंगे बाहर
भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत और करुण नायर को मिडिल ऑर्डर में जगह दी थी. करुण नायर इस दौरान इंग्लैंड दौरे पर 1 पारी को छोड़कर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. ऐसे में अब वेस्टइंडीज के खिलाफ करुण नायर को एक बार फिर टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे से बाहर किया जा सकता है.
ऋषभ पंत को टीम इंडिया से बाहर करने की वजह उनकी फिटनेस है. ऋषभ पंत, इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होकर भारतीय टीम से बाहर हो गए थे, उम्मीद थी कि ऋषभ पंत वेस्टइंडीज सीरीज से टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि अभी तक वो फिट नहीं हैं, ऐसे में उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना मुश्किल है.
श्रेयस अय्यर एक बार फिर होंगे इग्नोर
क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में मौका मिलना मुश्किल है. श्रेयस अय्यर को काफी लंबे समय से अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समीति उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका नही दे रही है. श्रेयस अय्यर ने अभी हाल ही में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलना मुश्किल है.
श्रेयस अय्यर को लगातार इग्नोर किया जाना समझ से परे है, अब देखना दिलचस्प होगा कि अजित अगरकर की अगुवाई वाली टीम कब उन्हें भारतीय टीम में मौका देती है.
वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच क्रमांक | मैच | तारीख | स्टेडियम |
पहला टेस्ट | भारत vs वेस्टइंडीज | 2 – 6 अक्टूबर 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
दूसरा टेस्ट | भारत vs वेस्टइंडीज | 10 – 14 अक्टूबर 2025 | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सम्भावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश रेड्डी और एन जगदीशन.