IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के साथ कानपूर में 3 ODI खेलना है. पहले रिपोर्ट आई थी इस इंडिया ए के स्क्वाड में रोहित-विराट को भी मौका मिला सकता है. लेकिन जब इंडिया ए स्क्वाड घोषित हुआ तो उसमे इन दोनों खिलाड़ी का नाम नहीं था. लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की तारीख सामने आ चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 ODI मैच खेले जाने है. जो अगले ही महीने 2 अक्टूबर से शुरू होना है. इस सीरीज में 3 वनडे मैच भारत को खेलने है.
IND vs AUS वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आइये जानते है इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित-विराट की 7 महीने बाद वापसी?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे (IND vs AUS) के मैच के लिए भारतीय टीम में टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों शामिल होंगे. इस मैच में दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम में 7 महीने बाद वापसी कर रहे है. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेला था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम (IND vs AUS) में इन दोनों की वापसी तय हो चुकी है. हालाँकि अबी कप्तान के नाम पर मोहर लगना बाकी है.
सिराज-शमी की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच (IND vs AUS) के अलावा टी20 मैच भी खेलेगी. जिसमे कई दिग्गज खिलाड़ी की वापसी तय है. उसमे कुछ खिलाड़ी है जो बहार चल रहे है जैसे मोहम्मद सिराज घातक गेंदबाज है जिनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे के लिए नहीं हुआ था. लेकिन हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर वापसी किये थे. अब उनका चयन वनडे टीम में भी हो सकता है. वही मोहम्मद शमी जिनका चयन इंग्लैंड सीरीज में नहीं किया गया लेकिन वह लिमिटेड ओवर्स में वापसी कर सकते है. वही बल्लेबाजी विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत के साथ केएल राहुल का चुनाव भी किया जा सकता है.
IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.