IND A vs AUS A: एशिया कप दुबई में खेला जा रहा है. तो भारत में भी कई सीरीज खेले जा रहे है, एक तरफ भारतीय महिला टीम वनडे ऑस्ट्रेलिया से खेल रही है तो वही लखनऊ के एकाना स्टेडियम में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच अन ऑफिसियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है इसमें 2 टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 532 रन का विशाल लक्ष्य रखा. तो जवाब में भारत ने जमकर बल्ले से कोहराम मचा रखा है. IND A vs AUS A के पहले पारी भारतीय गेंदबाजी कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी. वही अब बल्ले से भारत जवाब दे रहा है.
IND A vs AUS Aमें श्रेयस फ्लॉप, साईं-पद्दिकल ने खेली शानदार पारी
532 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ ओपन करने के लिए अभिमन्यु इश्वरम और एन जगदीशन उतरे. जिनका चयन इंग्लैंड दौरे में भी हुआ था पंत के चोटिल होने पर. दोनों ओपनर बल्लेबाज ने शानदार शुरुआत दिलाई. लकिन अभिमन्यु एक बार फिर 46 रन ही बना सके और आउट हो गए . कल लक्ष्य का पीछा करने उतरे 116 रन बना सकी थी और एक विकेट गंवाया था. इंडिया ए (IND A vs AUS A) ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 116 रन से की.
जगदीशन 113 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 64 रन बनाने के बाद आउट हो गए. वही साईं सुदर्शन ने शानदार पारी खेली. सुदर्शन और पडिक्कल ने पारी संभाली 76 रन की साझेदारी की. हालाँकि साई सुदर्शन (73) और देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 86) ने अर्धशतक जड़े. हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर (08) बनाकर फ्लॉप रहे है.
जुरेल ने ठोका तूफानी शतक
वही इस मैच (IND A vs AUS A) में टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे ध्रुव जुरेल ने मौका जबरदस्त भुनाय. जुरेल ने 132 गेंद में 113 रन की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के मारे हैं.उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की अब इस मैच कल आखिरी दिन होगा. चार दिवसीय मैच का आखिरी दिन में मैच अब ड्रा की तरफ जा रहा है. जुरेल अभी भी नाबाद पिच पर डटें हुए है तो वही देवदत्त पद्दिकल उनका साथ दे रहे है और शतक के करीब बढ़ रहे है, वह अब 178 गेंद पर 86 रन की पारी खेली जिसमे 8 चौका शामिल है. भारत अभी पहली पारी के लक्ष्य से 129 रन दूर है.