WTC Final: भारतीय टीम (Team India) लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबला खेल सकती है. पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship Points Table 2023-25) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अभी पहले पायदान पर है.
भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है, तो उसे टॉप 2 में अपनी जगह बनानी होगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) में भारतीय टीम को अभी 10 टेस्ट मैच और खेलने हैं, जिनमे से 7 में जीत हासिल करना जरूरी है.
WTC Final खेलने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में जीतने होंगे 7 मैच
पहले 5 मैच भारतीय टीम को भारत में ही खेलने हैं, जबकि अंतिम 5 टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया में जाकर खेलने हैं. भारतीय टीम के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए टीम इंडिया का बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज जीतना लगभग तय है ऐसे में नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऐसी टीम चुनने की होगी जो उन्हें इस बार जीत दिला सके.
अब तक भारतीय टीम ने 2 बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला है और दोनों बार शिकस्त झेलनी पड़ी है. पहली बार इंग्लैंड में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को शिकस्त दी थी, तो वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लॉर्ड्स में हराया था. ऐसे में अगर इस बार भारतीय टीम फाइनल (WTC Final) में पहुंचती है, तो भारत को एक मजबूत टीम चुननी होगी.
गौतम गंभीर को कराना होगा हार्दिक पंड्या की WTC Final के लिए टीम इंडिया में वापसी
भारतीय टीम की इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में हार की सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के आलराउंडर की कमी रही है. भारत में स्पिन ट्रैक होती हैं ऐसे में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja) कारगार साबित होते हैं, लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला हर बार इंग्लैंड में होता है और वहां की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं, ऐसे में भारत को तेज गेंदबाजी आलराउंडर की कमी खलती है.
भारत के पास हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रूप में वो विकल्प मौजूद है, लेकिन उन्होंने फिटनेस की वजह से दुरी बना रखी है, हालांकि अगर कोच गौतम गंभीर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए उन्हें टीम इंडिया में वापस लाने में सफल रहे तो भारत का रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतना पक्का है.
तेज गेंदबाजी आक्रमण करना होगा मजबूत
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) इस बार भी इंग्लैंड में ही खेला जाना है, हालांकि फाइनल मैच के वेन्यु बदलने की खबरें आ रही हैं, लेकिन जब तक कोई अधिकारिक बयान नही आता तब तक यही माना जाएगा कि ये फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में होगा ऐसे में अगर टीम इंडिया को इस बार ये आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करनी है, तो हर हाल में तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत करना होगा.
भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के रूप में 4 घातक गेंदबाज मौजूद हैं, वहीं हार्दिक पंड्या 5वें गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन एकलौते स्पिनर हो सकते हैं, जो गेंद और बल्ले से इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
बात करें बल्लेबाजी की तो यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं, तो विराट कोहली नंबर 3 और सरफराज खान नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर 5 और हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर खेलते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा नंबर 7 पर रविचंद्रन अश्विन खेलते दिखेंगे. वहीं इसके बाद 4 तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नजर आ सकते हैं.
WTC FInal में कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.