Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 के बाद बदलेंगे टीम इंडिया के चयनकर्ता, अब ये 2 दिग्गज खिलाड़ी करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन

Team India Selectors

भारतीय टीम (Team India) अभी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेल रही है. टीम इंडिया ने अपने 2 मैच जीतकर एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में यूएई (UAE) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, तो वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को 7 विकेट से हराया. अब भारतीय टीम अधिकारिक तौर पर एशिया कप 2025 के सुपर 4 में अपनी जगह बना चुकी है.

एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. बीसीसीआई, टीम इंडिया (Team India) के 2 स्टार खिलाड़ियों को चयन समिति में शामिल करने वाली है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 2 खिलाड़ी.

इन 2 खिलाड़ियों की होने वाली है Team India में एंट्री

एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) के चयन समिति में बड़ा बदलाव होने वाला है. भारतीय टीम के चयन समिति में शामिल साउथ जोन और सेंट्रल जोन के चयनकर्ताओं का कार्यकाल खत्म होने वाला है. शिव सुंदर दास और श्रीधरन शरत का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाली है. इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन मंगाने शुरू कर दिया है.

इस पद के लिए 5 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है, जिसमे प्रज्ञान ओझा और रूद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल होने वाला है. मौजूदा समय में अजित अगरकर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता हैं और उनका साथ देने के लिए टीम में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और श्रीधरन शरत का नाम शामिल है.

इसमें से शिव सुंदर दास और श्रीधरन शरत का कार्यकाल जल्द खत्म होने वाला है, इसके लिए उत्तर प्रदेश के प्रवीण कुमार, यूपी के ही आशीष विंस्टन जैदी और हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह ने आवेदन किया है, लेकिन इस लिस्ट में प्रज्ञान ओझा और रूद्र प्रताप सिंह का नाम सबसे आगे है.

क्या है आवेदन के लिए जरूरी पात्रता

भारतीय टीम (Team India) का चयनकर्ता बनने के लिए बीसीसीआई ने कुछ पात्रता रखी है, बीसीसीआई के नियम के अनुसार भारतीय टीम का चयनकर्ता बनने के लिए 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 लिस्ट ए मैच खेलना जरूरी है. इसके अलावा वो खिलाड़ी कम से कम 5 साल पहले संन्यास ले चूका हो. इसके अलावा वो खिलाड़ी किसी भी क्रिकेट समिति में 5 साल से ज्यादा समय में नहीं रहा हो.

भारतीय टीम के चयनकर्ता को चुनने की जिम्मेदारी क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की होती है. सीएसी में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक जैसे दिग्गज शामिल हैं. ये तीनों ही चयनकर्ता पद के लिए आए आवेदन पर अंतिम फैसला लेंगे और इन सभी का इंटरव्यू लेने के बाद अंतिम फैसला लेंगे.

ALSO READ: IND VS WI: भारत-वेस्टइंडीज 2 टेस्ट मैच के लिए टीम का हुआ ऐलान, बदला गयी पूरी टीम, यह खिलाड़ी बना नया कप्तान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...