भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जिनकी चर्चा चारो ओर और इनका खौफ़ क्रिकेट के मैदान में और विपक्षी टीम के जहन में बनी रहती है. इनकी लव स्टोरी की भी चर्चा बनी ही रहती है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की लव स्टोरी खत्म नहीं हो रही बल्कि एक के बाद एक होता जा रहा है. भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या की पहली शादी सर्बिया मूल की एक्ट्रेस नताशा स्टांकोविक से प्यार फिर शाद्दी की और बच्चा भी हुआ. इसके बाद दोनों के बीच तलाक भी हो गया.
फिर पिछले आईपीएल सीजन में हार्दिक (Hardik Pandya) का एक बार फिर अफेयर का चर्चा में रहा है. फिर मॉडल जैस्मीन वालिया के साथ रिलेशनशिप में आए. लेकिन यह रिश्ता भी कुछ ज्यादा दिनों ताक ना चल सका. और अब एक बार फिर हार्दिक पांड्या नई लड़की के साथ रिलेशनशिप में आ चुके है.
Hardik Pandya अब इस एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वालिया से अफेयर के बाद अब उनकी ज़िन्दगी में एक और लड़की की एंट्री हो चुकी है. महिका शर्मा जो एक उभरती हुई मॉडल और एक्टर हैं. सोशल मीडिया पर फिलहाल उनके 41 हजार फॉलोअर्स हैं, लेकिन अब जब उनका नाम हार्दिक (Hardik Pandya) से जुड़ चुका है. हार्दिक पांड्या को अपने अदाओं से बोल्ड कर चुकी है. हमेशा से मॉडलिंग और एक्टिंग में नाम बनाने का सपना देखने वाली महिका बेहद कॉन्फिडेंट और प्रोफेशनल हैं. उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहा जा सकता है.
ऐसे खुली दोनों के बीच की अफेयर की बात
हार्दिक पांड्या की अफेयर का खुलासा कुछ ऐसे हुआ है. दरअसल, दोनों को लेकर सबसे पहले खुलासा रेडिट थ्रेड पर किए गया जहाँ एक पोस्ट में शुरू हुआ. इस पोस्ट में महिका एक सेल्फी ले रही है जिसके बैकग्राउंड में जो शैडो बन रहा है उसे हार्दिक बताया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पंड्या के जर्सी नंबर 33 से जुड़ा एक पोस्ट भी शेयर किया. दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं. महिका की इंस्टाग्राम स्टोरिज से पता लगता है कि वह इस वक्त दुबई में ही हैं, जहां एशिया कप चल रहा है. इन्हीं सब बातों के चलते हार्दिक-महिका की डेटिंग की खबरों ने तुल पकड़ा.
ALSO READ:भारत से मिली हार के बाद शाहिद अफरीदी ने खोया आपा, फिर उगला जहर, कहा “उनका दिमाग…..