Posted inक्रिकेट, न्यूज

INDIAN TEAM के अगले हेड कोच बनेंगे चेतेश्वर पुजारा, एशिया कप के बीच हुआ बड़ा ऐलान!

INDIAN TEAM के अगले हेड कोच बनेंगे चेतेश्वर पुजारा, एशिया कप के बीच हुआ बड़ा ऐलान!
INDIAN TEAM के अगले हेड कोच बनेंगे चेतेश्वर पुजारा, एशिया कप के बीच हुआ बड़ा ऐलान!

INDIAN TEAM इस समय एशिया कप में व्यस्त है. एशिया कप में भारत ने पहला मैच जीत के साथ शुरुआत की है. UAE के खिलाफ उतरी सूर्या की टीम ने बस जीत नहीं बल्कि विपक्षी टीम को रौंद दिया था. भारत ने इस मैच को महज 27 गेंद में ही ख़त्म कर दिया था. 9 विकेट से जीत भी मिली. यह टूर्नामेंट भारत हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के लिए अब भविष्य के लेकर चर्चाएँ तेज हो गयी है. इसी बीच एक बड़ा ऐलान हुआ है अगले कोच को लेकर आइये जानते है पूरी खबर.

INDIAN TEAM के अगले हेड कोच बनेंगे चेतेश्वर पुजारा

INDIAN TEAM के मौजूदा कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम में जोरो से बदलाव जारी है जहाँ टी20 और वनडे में टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है वही टेस्ट में आलोचना को भी झेल रही है. उम्मीद के मुताबित भारतीय टीम का रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. इस बीच भारतीय टीम की दिवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद इंटरव्यू दिया है जिसमे उन्होंनेकई खुलासा किया है.

एक न्यूज़ 18 चैनल से बातचीत में पुजारा ने कहा कि वो भविष्य में टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी उठाने को तैयार है और अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करने में खुशी होगी.

“मै अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं”

आगे पुजारा बात करते हुए कहते है कि, वह क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते है और जो कुछ उन्होंने क्रिकेट से हासिल अगर कोच के पद के लिए आफर आता है तो वो इसके लिए तैयार है. पुजारा ने आगे कहा कि, “उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सालों खेलकर जो कुछ अनुभव इकठ्ठा किया है उसको युवा खिलाड़ियों में बांटने को तैयार है. यानि चेतेश्वर ने बीसीसीआई को संकेत दे दिया है कि वो जिम्मेदारी उठाने को तैयार है बस अब ये देखना दिलचस्प होगा बोर्ड पुजारा के क्रिकेटिंग ब्रेन का इस्तेमाल कैसे करता है.”

बता दें, जिस तरह से टेस्ट में भारत का ग्राफ गिरता जा रहा है ऐसे में BCCI को पुजारा संकेत दे रहे है वह कोच की जिम्मेदारी उठा सकते है और ऐसा सम्भव भी हो सकता है.

ALSO READ:IND VS NZ: रोहित (कप्तान), विराट, की वापसी, शुभमन, हार्दिक को मौका …. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...