IND vs PAK: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज हो चुका है, जिसके दो मैच खेल जा चुके हैं। इस एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग (AFG vs HKG) के बीच खेला गया है। वहीं दूसरा मैच बीते दिन UAE और भारतीय टीम (Team India) के बीच खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की है।
अब भारतीय टीम (Team India) अपना अगला महा मुकाबला 14 सितंबर को खेलेगी, जिसका सभी भारतीय क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल यह मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला है, लेकिन इस मैच से पहले ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। तो आइए आपको भी इस विवाद के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
IND vs PAK: भारत और पाक के बीच होने वाला मैच होगा रद्द
दरअसल हाल ही में पुणे के एक सामजिक कार्यकर्ता ने केतन तिरोडकर ने सुप्रीम कोर्ट में इस बात की याचिका दर्ज की है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैचों पर बैन लगाया जाए।
इसी के साथ ही याचिका में इस बात का जिक्र किया गया है कि यह मैच भारतीय संविधान के बिलकुल खिलाफ है। खास कर पहलगाम हमले को लेकर जिसमें कुल 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
IND vs PAK: क्या भारत और पाकिस्तान बीच होगा मैच?
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करने वाले व्यक्ति ने एक सोशल मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है कि BCCI पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला कराके भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लघंन कर रही है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस अनुच्छे में जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का आधिकार शामिल है।
इसी के साथ ही याचिका में इस बात को भी बताया गया है कि जहां एक ओर एक दूसरे के सैनिक अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं दूसरे ओर दोनों टीम के बीच मैच खिलाकर दोस्ती का दिखावा करना पूरी तरह गलत है। इसलिए इस मैच पर बैन लगाया जाना चाहिए। अब देखना ये होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर क्या फैसला सुनाती है। भारतीय फैंस मैच और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एशिया कप 2025 में होंगे कुल 3 मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप के लिए BCCI ने सभी टीमों को ग्रुप के हिसाब से बांटा है। जिसमें पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट टीम को एक ही ग्रुप स्टेज में रखा गाया है।
वहीं इस एशिया कप में दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकबलों की बात करें तो इस सीजन दोनों टीमों के बीत कुल 3 मैच खेले जाने वाले हैं।