IND VS AUS: टीम इंडिया को आगामी महीने में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है। जहां दोनों ही टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि भारतीय टीम अक्टूबर नवंबर में कंगारू टीम के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया कंगारू टीम के साथ IND VS AUS के 5 मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली है हालांकि दोनों देशों के लिए सीरीज आईसीसी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए काफी ज्यादा अहम होने वाली है। हालांकि इस दौरे के लिए बीसीसीआई के सिलेक्ट जिस टीम को रवाना करने वाले हैं और किस खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जाएगी आइयें डालते है एक नजर।
IND VS AUS कमान संभालेंगे सूर्यकुमार यादव
IND VS AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज की कप्तानी एक बार फिर से मुंबई इंडियन के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है। सूर्यकुमार यादव भारत के T20 फॉर्मेट के कप्तान हैं। जिसके चलते वह एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND VS AUS) मैदान में बतौर कप्तान दिखाई देने वाले हैं। हालांकि बाद अगर टीम के उप कप्तान की करें तो अक्षर पटेल टीम में बतौर उप कप्तान पद को संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए जहां सूर्या की कप्तानी में शुभमन गिल टीम की उपकप्तानी पद को संभालते हुए नजर आएंगे तो वही मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए श्रेयस की टीम में एंट्री होने वाली है बता दें कि हाल ही में आईपीएल और लगातार घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन देकर बीसीसीआई के सिलेक्ट को प्रभावित करने का काम किया है.
जिसको देखते हुए एक बार फिर बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है। अगर टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की करें तो पंत की भी टीम में एंट्री लगभग पक्की होती हुई दिखाई दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में पंत पूरी तरीके से फिट हो जाएंगे जिसको देखते हुए पंत की टीमेंट्री लगभग पक्की दिखाई दे रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज का शेड्यूल
पहला 29 अक्टूबर, बुधवार मनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा 31 अक्टूबर, शुक्रवार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा 02 नवंबर, रविवार बेलेरिव ओवल, होबार्ट
चौथा 06 नवंबर, गुरुवार बिल पिपेन ओवल, गोल्ड कोस्ट
पांचवां 08 नवंबर, शनिवार द गाबा, ब्रिस्बेन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव(कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल , श्रेयस अय्यर , हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत , श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर