IND VS AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम ने अभी तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन जल्द ही भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी में एक बार फिर से सफेद गेंद का क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से होने वाली है। दोनों ही देश के बीच यह सीरीज अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे मैच में जहां कई सारे दिग्गज खिलाड़ी अपने वापसी कर रहे हैं तो वहीं विराट और रोहित के अलावा गेंदबाजी यूनिट में अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए फेमस मोहम्मद शमी भी मैदान में खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
IND VS AUS: रोहित और विराट की वापसी
दरअसल भारत को अक्टूबर और नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां मेजबान टीम के साथ तीन वनडे और 5 T20 मुकाबले खेले जाएंगे वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है। वही वनडे सीरीज की अगर कप्तानी की बात करें तो एक बार फिर से बीसीसीआई रोहित शर्मा को टीम की कमान देने का मन बना सकती है। हालांकि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की उपकप्तानी शुभमन गिल संभालते हुए नजर आ सकते है।
जडेजा, शमी की वापसी
हालांकि बाद अगर कप्तानी के अलावा आने खिलाड़ियों की करें तो मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में अपनी वापसी कर रहे हैं बता दें कि शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी में ही खोला था। जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना खिताब भी मुकाबला खेला था। उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है।
दरअसल शमी की फिटनेस और खराब फार्म इसकी सबसे बड़ी वजह रही है फिलहाल वह अपनी पुरानी फिटनेस में वापस आ चुके हैं। इसको देखते हुए बीसीसीआई एक बार फिर से इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आजमाने की पूरी कोशिश करेगी।
रविंद्र जडेजा के साथ होगी अक्षर पटेल की एंट्री
मोहम्मद शमी के अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जा सकता है। बता दें कि जडेजा और अक्षर पटेल दोनों ही एक ही शैली के शानदार खिलाड़ी है। हालांकि अक्षर दोनों को टीम इंडिया में एक साथ मौका न दिए जाने की चर्चा अक्सर होती रहती है। लेकिन अनुभव के आधार पर दोनों ही खिलाड़ी वनडे सीरीज में अपनी जगह को पक्का कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, खलील अहमद