IND VS AUS: एशिया कप को शुरू होने में महज चंद्र दिनों का ही समय शेष रह गया है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले IND VS AUS लिए भारतीय टीम में भी जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। हालांकि भारत को इस टूर्नामेंट में 10 सितंबर के दिन अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम को एशिया कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां पर दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के साथ-साथ पांच मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे जिसमे अय्यर के बारे एक रिपोर्ट सामने आ रही है.
IND VS AUS सीरीज में गिल-सूर्यकुमार यादव बाहर
IND VS AUS आगामी T20 सीरीज में T20 के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के उप कप्तान शुभमन गिल को आराम देने के चलते बाहर किया जा सकता है। गिल जहां हिस्सा लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं तो वहीं आईपीएल के बाद उन्होंने इंग्लैंड का भी दौरा किया है। वह एशिया का पहली टीम का हिस्सा है और इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिनकी कप्तानी भी गिल के हाथों में होगी ऐसे में बीसीसीआई इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम दे सकते हैं।
IND VS AUS श्रेयस अय्यर पर रिपोर्ट
वहीं बीसीसीआई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए रिपोर्ट सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कमान सौंपने की योजना बना रही है तो वही श्रेयस की कप्तानी में हार्दिक पांड्या को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसे में फैंस एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में दोनों खिलाड़ियों का जलवा देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है। जिसमें केएल राहुल से लेकर ऋतुराज गायकवाड और कुणाल पांड्या का नाम सामने आ रहा है। बता दें कि कुणाल पांड्या और केएल राहुल ने आईपीएल में अपने बल्लेबाजी से फैंस के साथ-साथ बीसीसीआई को भी काफी प्रभावित किया था तो वही राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए थे। जिसको देखते हुए। बीसीसीआई इन तीनों ही खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में वापसी कर सकती है।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला 29 अक्टूबर, बुधवार मनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा 31 अक्टूबर, शुक्रवार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा 02 नवंबर, रविवार बेलेरिव ओवल, होबार्ट
चौथा 06 नवंबर, गुरुवार बिल पिपेन ओवल, गोल्ड कोस्ट
पांचवां 08 नवंबर, शनिवार द गाबा, ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), संजूू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), अक्षर पटेल, क्रृणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अश्विनी कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।