सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को कौन नहीं जानता है, उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी उनके ही नक्शेकदम पर चल रहा है, लेकिन अभी तक अर्जुन तेंदुलकर को वो उपलब्धि हासिल नही हुई जो सचिन तेंदुलकर को उस उम्र तक मिल चुकी थी. हालांकि सचिन तेंदुलकर का बेटा होने की वजह से अर्जुन तेंदुलकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.
अभी हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सगाई की वजह से चर्चा बटोरी है. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंदोक (Sania Chandok) से सगाई की है, अर्जुन तेदुलकर के सगाई की ये खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब दोनों एक बार फिर चर्चा में हैं और लोग उनके नेटवर्थ के बारे में जानना चाहते हैं.
Arjun Tendulkar से 30 गुना ज्यादा है सानिया चंदोक के परिवार की नेटवर्थ
सचिन तेंदुलकर ने अब तक भारत के लिए कोई मैच नही खेला है, लेकिन वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर चुके हैं. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इसके अलावा घरेलू टूर्नामेंट में भी खेलते हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के लिए किया था, लेकिन लगातार मौके न मिलने की वजह से अर्जुन तेंदुलकर ने 2022-23 सीज़न से गोवा का रुख किया और अब वहीं से खेलते हैं.
अर्जुन तेंदुलकर के नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 22 करोड़ बताई जा रही है, अर्जुन तेंदुलकर की कमाई का मुख्य जरिया मुख्य रूप से आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट्स, रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और ब्रांड एंडोर्समेंट है, हालांकि उनकी कुल कमाई उनकी मंगेतर सानिया चंदोक की तुलना में बेहद कम है.
सानिया चंदोक की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान
सानिया चंदोक की बात करें तो वो बेहद सफल बिजनेस घराने से आती हैं, सानिया चंदोक खुद भी बेहद सफल हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है, वहीं लंदन से लौटने के बाद सानिया चंदोक ने 2022 में मुंबई में मिस्टर पॉज नामक लग्ज़री पेट स्पा और स्टोर की शुरुआत की और इसमें उनके परिवार ने 90 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट किया था. वहीं सानिया चंदोक के नेटवर्थ की बात करें तो ये 1 करोड़ रूपये से लेकर 1.2 करोड़ रूपये तक की है.
सानिया चंदोक की नेटवर्थ भले ही बेहद कम है, लेकिन उनके परिवार की नेटवर्थ अर्जुन तेंदुलकर से 30 गुना ज्यादा है. सानिया चंदोक के नाम रवि घई ग्रैविस ग्रुप के हेड हैं. जो इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमी जैसे बड़े ब्रांड्स के मालिक हैं, जो हर साल 624 करोड़ रूपये की कमाई करते हैं.
वहीं परिवार के नेटवर्थ की बात करें तो ये करीब 160 मिलियन डॉलर है, जो सानिया चंदोक के मंगेतर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की अपेक्षा 30 गुना ज्यादा है.