एशिया कप 2025 के लिए समिति में अपनी जोरों शोरों से अपनी तैयारी में जुटी हुई है। इस टूर्नामेंट को शुरू होने में 3 हफ्ते का समय शेष बचा है। एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है टूर्नामेंट में टीम इंडिया को 10 सितंबर के दिन अपना पहला मुकाबला खेलना है। जहां एक तरफ शानदार प्लेइंग इलेवन बनाना भारतीय टीम के कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिर दर्द बना हुआ है। वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्या की कप्तानी में किस खिलाड़ी को मिलेगी कोण सी जगह आइयें जानते हैं।
एशिया कप में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी
एशिया कप की संभावित प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर दिखाई दे सकती है। अभिषेक ने जहां आईपीएल 2025 में काफी शानदार रन बनाए हैं तो वही उनकी आक्रामक बल्लेबाजी यूएई के पीछे पर भी दिखाई देगी। वही शुभमन गिल एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान है और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का मुआयना भी पेश किया है। उनकी तकनीकी और शांत स्वभाव भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वही टीम में बाय और दाएं हाथ का संयोजन भी बना रहेगा।
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिलेगा
बात अगर एशिया कप 2025 की प्लेइंग इलेवन में मिडिल ऑर्डर की करें तो मध्यक्रम में एक बार फिर से संजू सैमसन को नंबर तीन पर उतरा जा सकता है उनकी विकेटकीपिंग भी टीम को मजबूती देगी जबकि नंबर चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। जो T20 क्रिकेट में 360 डिग्री शॉट्स लगाने के लिए काफी ज्यादा फेमस है। उनकी कप्तानी में भारत ने कई सारी T20 सीरीज भी जीती है। नंबर पांच पर रिंकू सिंह को फिनिशर की भूमिका में मैदान पर उतर जा सकता है। T20 में भी उनका स्ट्राइक रेट काफी ज्यादा शानदार है।
इन ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों को मौका
एशिया कप 2025 की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर में नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या मैदान पर दिखाई देंगे। जबकि अक्षर पटेल नंबर 7 पर स्पिन और बल्ले से भी अपना योगदान देंगे। गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी तो वही अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया जाएगा।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
Read More : 6 6 6 6 6 4 …..एशिया कप से पहले Sanju Samson का आया कोहराम, सामने था 236 रन, 41 गेंद में शतक ठोक दिला दी जीत