भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल इस साल काफी ज्यादा व्यस्तता वाला है। हाल ही में भारतीय टीम इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल कर आई है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को कई अन्य देशों के क्रिकेट टीमों के साथ कई सारी सीरीज खेलने है जिसके लिए टीम ताबड़तोड़ तैयारी में लगी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा गैरमौजूदगी में किस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम कि कमान सौंपी जाने वाली है इसकी चर्चा तेज होने लगी है। तो आइए आपको भी इसके बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं और बताते है कि आखिर रोहित शर्मा के बाद किस खिलाड़ी को भारतीय टीम कि कमान सौंपी जाने वाली हैं।
रोहित ने अचानक लिया था संन्यास
आपको इस बारे में जानकारी तो होगी है इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिसके बाद फैंस को और टीम को एक बड़ा झटका लगा था। सोशल मीडिया पर फैंस यह सवाल उठा रहे थे कि आखिर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास क्यो ले लिया। हिटमैन यानी कि रोहित शर्मा ने आखिरी बार साल 2025 में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों कि विस्फोटक पारी खेली थी। वही भारतीय टीम कि कमान संभालते हुए खिलाड़ी ने साल 2024 में t20 वर्ल्ड कप और साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब टीम को दिलाया था। लेकिन अब BCCI रोहित शर्मा के जैसा ही प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी को टीम में शामिल करने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान :
रोहित शर्मा के बाद BCCI जिस खिलाड़ी को भारतीय टीम की कमान सौंप सकती है उसमें सबसे पहला नाम युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का है। दरअसल टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद गिल को ही टीम कि कमान सौंपी गई थी। जिसमें शुभमन गिल ने 754 रन अपने खाते में जोड़े हैं। गिल के इस प्रदर्शन को ही देखते हुए साल 2027 के वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है। वही उप कप्तान पद के लिए श्रेयस अय्यर का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर है। फैंस का भी यही कहना है कि अय्यर को ही भारतीय टीम में उप कप्तान पद सौंपा जाना चाहिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित भारतीय टीम :
शुभमन गिल ( कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वीय जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, वाशिंटन सुंदर, रवि विन्श्रोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रियान पराग
ALSO READ:ASIA CUP से पहले बड़ा ऐलान! विराट-रोहित के संन्यास लेते, सौरव गांगुली बने हेड कोच