एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. सारे खिलाड़ी जोशो खरोसे के साथ अब मैदान में उतरने से पहले जमकर तैयारी कर रहे है. वही भारतीय टीम के लिए इस टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तान बने हुए है. शुभमन गिल उपकप्तान है. लेकिन इस टीम को लेकर आलोचना भी हुई . जिसमे श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल से लेकर हर प्लेटफोर्म पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है पिछले 2 आईपीएल में अपने टीम फाइनल तक लगाये एक बार ट्रॉफी भी दिलाई. ऐसे में खिलाड़ी को जब टीम में मौका नहीं तो जमकर आलोचना भी हुई है. ऐसे में एक बार फिर आकाश चोपड़ा ने टीम का चुनाव किया है. आइये देखते किन्हें दिया है मौका.
एशिया कप के लिए नए भारतीय टीम का चयन
एशिया कप की शुरुआत 9 सितम्बर से शुरू होकर 28 सितम्बर तक चलेगा. और भारतीय टीम इस बार युवा खिलाड़ी के साथ उतरेगी वही अगर कुछ दिग्गज खिलाड़ी जो टीम में जगह पक्का कर सकते थे लेकिन फिर मौका नहीं दिया गया. इसलिए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई डिजर्विंग खिलाड़ी को लेकर आकाश चोपड़ा ने नए टीम का चयन किया है.
इसमें आकाश चोपड़ा ने सबसे पहले श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “शुरुआत करते हैं यशस्वी जायसवाल से। मुझे लगता है कि उनका नाम एशिया कप टीम में भी होना चाहिए था क्योंकि वह टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। अगर वह वहां थे, तो यहां क्यों नहीं? उनके साथ मैंने रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में रखा है। वह भारतीय टीम के उपकप्तान रहे हैं और उन्होंने गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया था। वह आईपीएल में चोटिल हो गए थे, लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”
केएल राहुल को भी किया शामिल
चोपड़ा ने कहा, “मैंने तीसरे नंबर पर केएल राहुल को रखा. वह ओपनिंग और निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं. अगर आप उन्हें तेज खेलने के लिए कहेंगे, तो वह ऐसा करेंगे. अगर एक छोर से विकेट गिर रहे हों और उन्हें संभालने के लिए कहा जाए, तो वह ऐसा कर सकते हैं। वह विकेटकीपिंग भी करते हैं मैंने अपनी टीम में और कप्तान के तौर पर चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को रखा है. 5वें नंबर पर मैंने ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर जगह दी। छठे नंबर पर मैंने नितीश कुमार रेड्डी को चुना.”
आगे उन्होंने कहा कि,
मैं सातवें और आठवें नंबर पर क्रुणाल पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर को रख रहा हूं. गेंदबाजी करेंगे और बल्लेबाजी में गहराई देंगे. क्रुणाल पांड्या का आईपीएल प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, मुझे लगता है कि उनका नाम रखा जाना चाहिए। मैं नौवें नंबर पर रवि बिश्नोई को रखूंगा, हालांकि युजवेंद्र चहल का नाम भी हो सकता था। दसवें और ग्यारहवें नंबर पर मैंने प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को रखा है.
एशिया कप 2025 के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गयी नई भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।