Posted inक्रिकेट, न्यूज

शिवम दुबे, संजू सैमसन और रिंकू सिंह बाहर, Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान

शिवम दुबे, संजू सैमसन और रिंकू सिंह बाहर, Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान
शिवम दुबे, संजू सैमसन और रिंकू सिंह बाहर, Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि भारतीय टीम की घोषणा के बाद अब सब की निगाहें एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन पर टिकी हुई है कि आखिर सूर्या अपनी प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं। इस बीच एशिया कप को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। जिसमें उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर किया है।

रहाणे ने Asia Cup के प्लेइंग 11 का किया चयन

हाल ही में रहाणे ने रणजी ट्रॉफी से मुंबई टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। जिसको लेकर के लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है वहीं अब रहाणे ने एशिया कप 2025 को लेकर के भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। रहाणे ने अपनी प्लेइंग 11 में सलामी जोड़ी के तौर पर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को जगह दी है। जबकि तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा है।

ऑलराउंडर के साथ इन गेंदबाजों को दिया मौका

अजिंक्य रहाणे ने नंबर 5 के लिए हार्दिक पांड्या का चयन किया है। जबकि विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने संजू सैमसन नहीं बल्कि जितेश शर्मा को टीम का हिस्सा बनाया है वही बात अगर तेज गेंदबाजों की करें तो रहाणे ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का चयन किया है। हालांकि के हिसाब से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती में से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है।

खिलाड़ियों को किया बाहर

इसके अलावा रहाणे ने गेंदबाजी डिपार्टमेंट में शिवम दुबे, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को एशिया कप की टीम के लिए चुना है। बता दें कि रिंकू और शिवम दुबे लंबे समय से प्लेइंग 11 में खेल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी रहाणे ने इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।

अजिंक्य रहाणे के द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा

Read More : Asia Cup में पक्की थी श्रेयस अय्यर की जगह, टीम के ऐलान से ठीक पहले किया गया बाहर, अंदर का असली राज आया सामने

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...