भारत को अक्टूबर और नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां दोनों ही देश के बाद बीच तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। हालांकि पांच मैचों की T20 सीरीज के शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है तो वहीं यह सीरीज दोनों ही देश के लिए काफी ज्यादा अहम है।
अगले साल भारत को T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है, जिसको देखते हुए यह इस टूर्नामेंट की तैयारी का अहम हिस्सा भी मानी जा रही है, जिसके लिए बीसीसीआई टीम का कप्तान बदलने की तैयारी कर रही है।
सूर्या नहीं शुभमन गिल संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
जहां एक तरफ बीसीसीआई ने एशिया कप में शुभमन गिल की एंट्री कर दी है, तो वहीं उन्हें कप्तान का पदभार भी सौंप दिया है। दरअसल बीसीसीआई गिल को तीनों ही फॉर्मेट में टीम का कप्तान नियुक्त करने के बारे में विचार कर रही है। भारत को अगले साल T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है।
आगामी टूर्नामेंट के साथ-साथ सूर्या की बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए बीसीसीआई यह बड़ा फैसला ले सकती है और गिल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। जबकि सूर्यकुमार यादव की भूमिका निभाएंगे।
ईशान किशन की वापसी के साथ इन खिलाड़ियों को मौका
लगभग डेढ़ साल से बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की टीम में दमदार वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। जिन्हें काफी लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है हालांकि इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में काफी दमदार प्रदर्शन दिया था। जिसके चलते इन्हें कमबैक मिल रहा है और बीसीसीआई ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जागती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक युवा टीम खेलती हुई नजर आएगी। जिसमें आईपीएल में तहलका मचाने वाले कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव ,शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, हर्षित राणा।