Posted inक्रिकेट, न्यूज

T20 से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की छुट्टी! अजीत अगरकर ने बातों-बातों में दिया बड़ा इशारा, इस खिलाड़ी का लिया नाम

T20 से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की छुट्टी! अजीत अगरकर ने बातों-बातों में दिया बड़ा इशारा, इस खिलाड़ी का लिया नाम
T20 से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की छुट्टी! अजीत अगरकर ने बातों-बातों में दिया बड़ा इशारा, इस खिलाड़ी का लिया नाम

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को यूएई का टिकट दिया है तो वहीं कप्तान के तौर पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने गिल का चयन किया है। 19 अगस्त यानी कि मंगलवार को मुंबई के मुख्य कार्यालय में एशिया कप 2025 के लिए टीम का चयन किया गया था। इस बैठक में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ बीसीसीआई के सचिव और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद थे। एशिया कप के लिए सामने आई टीम इंडिया की स्क्वाड को देखकर कई सारी बातें साफ हो चुकी है।

 इस खिलाड़ी को भविष्य के तीनों प्रारूप के कप्तान के रूप में देख रही बीसीसीआई

दरअसल एशिया कप की टीम में शुभमन गिल का चयन किया गया है और उन्हें T20 में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। जहां टेस्ट में गिल टीम के कप्तान है तो वहीं वनडे में भी वह उप कप्तान के पद पर मौजूद हैं। खबरों की माने तो रोहित शर्मा फिलहाल वनडे में कप्तान है और सूत्रों के मुताबिक इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के बाद रोहित और विराट भारतीय टीम से संन्यास ले लेंगे। इसके बाद वनडे टीम की कप्तानी भी गिल को सौंपी जा सकती हैं।

T20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की छुट्टी बीसीसीआई बदल सकती है कप्तान

दरअसल मौजूद थे T20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ही भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन सूर्या की बढ़ती उम्र को देखते हुए बीसीसीआई टीम के कप्तानी पद पर फेरबदल कर सकती है दरअसल सूर्या 34 साल के हो गए हैं और 2026 T20 वर्ल्ड कप में अभी 1 साल का समय बाकी है। जिसको देखते हुए यह माना जा रहा है कि इससे पहले T20 फॉर्मेट में भी शुभमन गिल को ही टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि इस मामले में टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मौजूदा चयन समिति दोनों एक ही राय रखते हैं।

मैदान में अपना दम दिखा चुके हैं शुभमन गिल

गिल पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुई T20 वर्ल्ड कप में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन आईपीएल में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया और फिर इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में भी गिल काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए। गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम में पांच मैचों की सीरीज को 2-2 बराबर करने में सफल रही और इस दौरान वह 750 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए। हालांकि गिल को कप्तान बनने के बाद अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछली बार जब गिल ने T20 क्रिकेट खेला था। तब वह कप्तान थे जब यह पिछला वर्ल्ड कप के बाद की बात है इसलिए उसे समय से हम स्पष्ट रूप से इसी दिशा में सोच रहे थे।

ALSO READ:IND vs SA: श्रेयस की वापसी, गिल उपप्तान, यशस्वी को भी मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए भारतीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...