ASIA CUP 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. चयनकर्ता अजित आगरकर ने सूर्यकुमार यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा ऐलान किया और और उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया. इस टूर्नामेंट (ASIA CUP) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव किया है वही 5 खिलाड़ी को स्टैंडबाई में रखा गया है. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव है. वही चयन में कई खिलाड़ी के नाम न होने पर सभी अचंभित है. यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबायीं में रखा गया है.
वही एक खिलाड़ी श्रेयस अय्यर जिनका ASIA CUP में चयन तय माना जा रहा था ऐसे में उनको बाहर करने के बाद विवाद खड़ा हो चुका है. फैंस इस बात से हैरान है आईपीएल से लेकर घरेलु मैच में अपने कप्तानी में जिताने वाले कई ट्रॉफी और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को बाहर क्यों निकाला गया है. वही उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया इसके जवाब में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया.
सूर्यकुमार यादव ने बताया श्रेयस को बाहर कर शुभमन गिल को क्यों मिला मौका
शुभमन गिल को ना सिर्फ टीम में चुना गया बल्कि अक्षर पटेल को हटाकर ASIA CUP में उपकप्तान बनाया गया है. जब कप्तान से इस पर सवाल किया तो इस बारे में बात करते हुए उन्होएँ कहा कि,
सूर्यकुमार यादव का शुभमन गिल के बारे में बयान देते हुए कहा कि,
“पिछली बार टी20 विश्वकप के बाद गिल ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच तब खेला था जब हम श्रीलंका गए थे ना की ज़िम्बाब्वे। जब मैं कप्तानी कर रहा था, तब वह उप-कप्तान थे। वहीं से हमने टी20 विश्व कप के लिए नया चक्र शुरू किया था। इसके बाद, वह टेस्ट सीरीज में व्यस्त हो गए। उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त थे।” और अब उनके चयन और टीम में होने से बहुत खुश हूँ”
SURYAKUMAR YADAV ABOUT SHUBMAN GILL:
“Last time Gill played a T20I for India was when we went to Sri Lanka. When I was leading, he was the vice-captain. That’s where we started the new cycle for the T20 WC. After that, he got busy with all the Test series. He didn’t get an… pic.twitter.com/GNTdpjjhlQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2025
ASIA CUP 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा
5 स्टैंडबाई प्लेयर : प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल