Asia Cup की सबसे सफल टीमों में से एक भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा Asia Cup की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। पिछली बार जहां रोहित शर्मा के कप्तानी में भारतीय टीम ने Asia Cup की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। वही एक बार फिर से में इन ब्लू की टीम इस ट्रॉफी को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगले महीने शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में जगह भी है। लेकिन इस बीच अजीत अगरकर ने चार ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है। जो इस टूर्नामेंट में जगह पाने के सबसे ज्यादा हकदार थे किन खिलाड़ियों की हुई है
यशस्वी जयसवाल
यशस्वी जायसवाल को Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया है। उनकी जगह अजीत अगर करने शुभमन गिल को जगह दी है हालांकि जायसवाल स्ट्राइक रेट से लेकर लगातार निरंतर तक हर मामले में शानदार बल्लेबाज है। लेकिन उन्हें T20 टीम में मौका नहीं दिया है। जायसवाल ने अब तक 22 T20 मुकाबला खेलते हुए 723 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत भी 36 का रहा है। उन्होंने इस दौरान एक शतक भी लगाया है।
वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर को भी एशिया कप 2025 में मौका नहीं दिया गया है। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर वाशिंगटन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कई दमदार शॉट लगा सकते हैं। सुंदर विकेट लेने की क्षमता रखते हैं और इस समय अपनी शानदार फार्म में भी चल रहे हैं जिसका अंदाज इंग्लैंड दौरे पर भी देखने को मिला हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर का एक शतक भी लगाया था। शानदार फार्म में होने के बावजूद भी बीसीसीआई ने उनका चयन एशिया कप के लिए नहीं किया है। वाशिंगटन ने भारत के अब तक 54 T20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 13 की औसत और 121 के स्ट्राइक रेट के साथ 193 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में सुंदर 48 विकेट ले चुके हैं।
श्रेयस अय्यर
एशिया कप की टीम में सबसे ज्यादा उम्मीद श्रेयस अय्यर के नाम की थी। लेकिन एक बार फिर बीसीसीआई ने अय्यर को नजरअंदाज किया और इस खिलाड़ी को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है लगातार दो सीजन में अलग-अलग टीमों को आईपीएल के फाइनल तक पहुंचने वाले अय्यर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार बढ़ लगा चुके हैं आईसीसी टूर्नामेंट में भी उनके पास शानदार रिकार्ड मौजूद है। लेकिन इसके बावजूद भी टीम के कोच ने उन्हें एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं बनाया है।
युजवेंद्र चहल
35 साल की युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 2023 में आखिरी T20 मुकाबला खेला था। लेकिन इस बार एशिया कप में उनके T20 टीम में वापसी की उम्मीद भी दिखाई दे रही दी। हालांकि 2024 के T20 वर्ल्ड कप की टीम में भी चहल को टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला आईपीएल 2025 में 16 विकेट लिए हैं। जबकि आईपीएल 2014 में चल 18 विकेट लेने में कामयाब हुए थे।