Posted inक्रिकेट, न्यूज

World Cup 2026 के लिए इन 11 टीमों को सीधे एंट्री, फाइनल हुई सभी 16 टीमें, भारत के ग्रुप में इन टीमों ने बनाई जगह

World Cup 2026
World Cup 2026 के लिए इन 11 टीमों को सीधे एंट्री, फाइनल हुई सभी 16 टीमें, भारत के ग्रुप में इन टीमों ने बनाई जगह

ICC U-19 World Cup 2026: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए आज टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जाना है. वहीं महिला टी20 विश्व कप 2025 (ICC Women’s T20 World Cup 2025) के लिए भी आज ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा, उसके पहले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का 2026 (ICC U-19 World Cup 2026) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. इस टूर्नामेंट के लिए 11 टीमों को सीधे एंट्री मिल गई है. ये टूर्नामेंट 50 ओवर के फ़ॉर्मेट में खेला जाना है. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का अगला संस्करण 2026 (ICC U-19 World Cup 2026) में जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाने वाला है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का 2026 (ICC U-19 World Cup 2026) के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे आखिरी टीम बन गई है. इसके साथ ही विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली 11 टीमें मिल गईं हैं.

होस्ट जिम्बाब्वे के अलावा इन टीमों को ICC U-19 World Cup 2026 में सीधे एंट्री

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का 2026 (ICC U-19 World Cup 2026) के लिए इस बार जिम्बाब्वे और नामीबिया मेजबान हैं, ऐसे में जिम्बाब्वे को इस टूर्नामेंट के लिए सीधे एंट्री मिली है, वहीं आईसीसी रैंकिंग की टॉप 10 टीमों को भी विश्व कप 2026 के लिए सीधे एंट्री मिल गई है. विश्व कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम को एंट्री मिली है.

वहीं बाकी 5 स्थान के लिए क्वालीफाइंग मैच खेले गए थे, जहां से 5 टीमों को जगह मिली है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें 1 ट्रॉफी के लिए टक्कर लेती नजर आने वाली हैं.

इन 5 टीमों ने क्वालीफाइंग मैच खेल किया है क्वालीफाई

विश्व कप 2026 के लिए अफगानिस्तान की टीम ने भी क्वालीफाई किया है, वहीं नेट रन रेट कम होने की वजह से नेपाल की टीम इस बार विश्व कप 2026 की रेस से बाहर हो गई है. वहीं जापान की टीम ने पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालिफायर मैच में जीत हासिल करके विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

इन टीमों के अलावा स्कॉटलैंड और अमेरिका की टीम ने भी क्वालीफाई किया है, ये टीमें क्वालीफायर खेलकर जरुर आई हैं, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में बड़ा उल्टफेर करने के लिए जानी जाती हैं. इस टूर्नामेंट का अभी तक डिटेल्ड शेड्यूल सामने नही आया है.

इन सभी 16 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वाटर फाइनल और उसके बाद बाकी 4 टीमें सेमीफाइनल एवं उसके बाद की बाकी बची 2 टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा, लेकिन अभी तक आईसीसी की तरफ से कोई घोषणा नही हुई है.

ALSO READ: Asia Cup 2025 में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मौका, संजू सैमसन और शुभमन गिल का कटा पत्ता, इन 15 खिलाड़ियों को मौका!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...