Asia Cup का रोमांचक अपने चरम पर पहुंच चुका है। क्रिकेट फैंस को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है। दरअसल फैंस इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 9 सितंबर से शुरू हो रहे Asia Cup का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। Asia Cup में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11 लिए डालते हैं एक नजर।
Asia Cup में कप्तानी पद संभालेंगे सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को Asia Cup में खेलना है। जहां एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है तो वही Asia Cup में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतारेगी।
हालांकि उसके बाद टीम इंडिया को 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलना है। इसके लिए एक बार फिर भारतीय टीम के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।
ओपनिंग ऑर्डर में मिलेगा इन खिलाड़ियों को मौका
एशिया कप में भारतीय टीम के ओपनिंग ऑर्डर की करें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम में जहां हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है तो वही बीसीसीआई गिल को टीम में मौका देने के बारे में भी सोच रही है। हालांकि यशस्वी जयसवाल टीम में बैकअप के रूप में ओपनर की भूमिका में शामिल हो सकते हैं वही परी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही करते हुए नजर आएंगे।
एशिया कप में शामिल होंगे एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी
एशिया कप में ओपनिंग बैट्समैन के बाद नंबर तीन पर तिलक वर्मा आएंगे। जबकि चौथे नंबर पर खुद सूर्यकुमार यादव उतार सकते हैं हालांकि बतौर बल्लेबाज टीम में गिल यशस्वी जयसवाल जितेश शर्मा को भी जगह दी जाएगी तो वही ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी को भी जगह मिलेगी ,शमी जहां T20 फॉर्मेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो वही प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह दिए जाने की संभावना है ।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/ प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा