Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत के बाद ये स्टार विकेटकीपर भी हुआ पुरे टूर्नामेंट से बाहर

Asia Cup 2025 Rishabh Pant Ajit Agarkar
Asia Cup 2025 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत के बाद ये स्टार विकेटकीपर भी हुआ पुरे टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय टीम (Team India) को बड़ा झटका लगा है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज के बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गये थे. ऋषभ पंत, इंग्लैंड (England Cricket Team) सीरीज के साथ ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से भी बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत के साथ ही भारतीय टीम का एक और विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो गया है और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो गया है.

दिलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए ईशान किशन को ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था और उम्मीद थी कि वो इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे, लेकिन उनके अनफिट होने की वजह से भारत को बड़ा झटका लगा है.

अनफिट होने की वजह से ईशान किशन टूर्नामेंट से बाहर

भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारतीय चयनकर्ताओं को बड़ा झटका दिया है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल होने की वजह से दिलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. ईशान किशन को दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब चोट की वजह से वो बाहर हो गए हैं.

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने चोटिल होने की वजह से खुद ही इंग्लैंड जाने से मना कर दिया. इसके बाद एन जगदीशन को इंग्लैंड भेजा गया था.

हालांकि भारतीय चयनकर्ताओं को उम्मीद थी कि दिलीप ट्रॉफी 2025 तक ईशान किशन फिट हो जाएंगे और ईस्ट जोन की कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नही हुआ और अब उनकी जगह अभिमन्यु इश्वरन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि आशीर्वाद स्वैन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

Asia Cup 2025 से भी बाहर हुए ईशान किशन

ईशान किशन सिर्फ दिलीप ट्रॉफी 2025 से ही बाहर नही हुए हैं, वो अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से भी बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, लेकिन अब ईशान किशन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में विकेटकीपर बल्लेबाज की रेस से बाहर हैं.

ईशान किशन भारत के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फ़ॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. ईशान किशन ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में 78 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 नॉट आउट का रहा है. वहीं 27 वनडे मैचों में उनके नाम 933 रन दर्ज हैं, जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रनों का है.

वहीं टी20 में इस खिलाड़ी के आंकड़े बेहद शानदार हैं, ईशान किशन ने 32 टी20 मैचों में 25.67 के औसत और 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं. ईशान किशन का इस फ़ॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रनों का है.

ALSO READ: रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन को मौका, अभिमन्यु ईश्वरन कप्तान, Australia ए के खिलाफ टेस्ट के लिए सामने आई भारत ए टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...