भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने एशिया कप में भाग लेना है। जिसके लिए भारतीय खेमे में जोरों शोरों से तैयारी शुरू हो चुकी है। जहां एक तरफ बीसीसीआई अगस्त के आखिरी हफ्ते में टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है तो वहीं भारत को सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ भी T20 सीरीज खेलनी है हालांकि सितंबर में होने वाली T20 सीरीज के लिए कैसी होगी भारतीय टीम। किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका आगे डालते हैं एक नजर।
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी
अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कई सारे युवा खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की योजना बनाई जा रही है। बता दे कि यह सीरीज भारत को इस साल नहीं बल्कि अगले साल 2026 में खेलनी है। अगर बात इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की करें तो बीसीसीआई इस दौरान मुख्य खिलाड़ियों को जहां टीम में शामिल किए जाने की योजना बना रही है। तो वही रियान पराग को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
रियान पराग की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए जहां टीम इंडिया की कमान रियान पराग को सौंप जा सकती है तो वही उनकी कप्तानी में वैभव सूर्यवंशी प्रियांशु आर्य को बतौर ओपनर चुना जा सकता है बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में आईपीएल में अपने बल्ले से काफी शानदार खेल दिखाया था यही वजह है कि बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों को आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन सकती है। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की संभावना है जिन्होंने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे रिंकू सिंह
बीसीसीआई सिलेक्टर्स रिंकू सिंह को अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में शामिल करने की योजना बना रहे हैं तो वहीं उन्हें इस सीरीज में उप कप्तान का पदभार भी दिया जा सकता है। हालांकि रिंकू सिंह ने भारत के लिए अभी तक कुल मिलाकर 33 मुकाबले खेले हैं और इन मैचों में उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है उन्होंने अब तक 505 रन निकले हैं। जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर कर रहा है यही वजह है कि बीसीसीआई भारत की जिम्मेदारी उनके कंधों पर डाल सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित T20 टीम
रियान पराग (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आर्यवीर सहवाग, तिलक वर्मा, प्रियांश आर्य, विहान मल्होत्रा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह (उप-कप्तान), तनुश कोटियन, दिग्वेश राठी, अर्जुन तेंदुलकर, समित द्रविड़, आकाश दीप, अश्विनी कुमार।
Read More : अफगानिस्तान के लिए फाइनल हुई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, ऋतुराज (कप्तान), तिलक (उपकप्तान), नीतीश, वरुण को मौका