IND vs BAN TEST

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच अगले महीने से 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, जो 12 अक्टूबर तक चलेगी. भारत (Team India) के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के लिहाज से ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम का ये सीरीज 12 सितंबर से शुरू होने वाला है और ये सीरीज भारत में ही खेला जाना है, ऐसे में इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा 10 सितंबर के आसपास होनी है.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने लगभग 11 खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर दिए हैं, सिर्फ 3 या 4 खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा होनी है, जिसके लिए बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की नजर दलीप ट्रॉफी पर है.

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में नजर आयेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा

रिपोर्ट्स की मानें तो अजित अगरकर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 11 सदस्यीय टीम फाइनल कर ली है, सिर्फ 4 पोजीशन के लिए और खिलाड़ियों का चयन किया जाना है, इसके लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने दलीप ट्रॉफी पर अपनी नजर बना रखी है.

भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आयेंगे ऐसे में अजित अगरकर इस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की इस सीरीज से टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी हो सकती है.

IND vs BAN: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) की जगह तो पक्की है, वहीं इंग्लैंड में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) भी नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ओपनर जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) का खेलना भी तय है.

इसके अलावा भारत में ये सीरीज खेली जायेगी तो 2 मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ravichandra Ashwin and Ravindra Jadeja) की जगह भी प्लेइंग 11 में तय है. वहीं तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) खेलते हुए दिखाई देंगे. अब अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का खेलना तय है, फिलहाल वो बीमार हैं, लेकिन तब तक उनके ठीक होने की पूरी सम्भावना है.

वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Jasprit Bumrah and Mohammed Shami) बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, तो बीसीसीआई के पास अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और खलील अहमद के रूप में विकल्प मौजूद हैं.

IND vs BAN: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल
  • ऋषभ पंत
  • रवीन्द्र जडेजा
  • रविचंद्रन अश्विन
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • मुकेश कुमार/खलील अहमद/अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: Jay Shah salary: ICC चेयरमैन जय शाह को आईसीसी से कितनी सैलरी मिलेगी? जानिए इससे पहले बीसीसीआई से कितनी मिलती थी सैलरी