Bcci secretary Jay Shah salary: बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) को अब आईसीसी का नया चेयरमैन (ICC chairman Jay Shah) चुन लिया गया है. जय शाह जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे. जय शाह को आईसीसी ने सर्वसहमती से चेयरमैन नियुक्त किया है, इस दौरान जय शाह के विरोध में कोई भी खड़ा नहीं था.
जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनाए जाने के बाद ये सवाल उठने लगा है कि जय शाह को आईसीसी (ICC Chairman Jay Shah Salary) से कितनी सैलरी मिलेगी. इसी के साथ सवाल ये भी उठने लगा है कि बीसीसीआई का सचिव बनने के बाद उन्हें कितना सैलरी (Bcci secretary Jay Shah salary) मिलती थी.
BCCI की तरफ से कितनी मिलती थी Jay Shah को सैलरी?
जय शाह पिछले 5 सालों से बीसीसीआई के सचिव थे, इस दौरान उनको बीसीसीआई की तरफ से कितनी सैलरी मिली? ये जानने के लिए सबसे पहले आपको जानना होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद ‘मानद’ पद के तहत आते हैं और इन पदों के लिए बीसीसीआई कोई भी सैलरी नही देती है.
हालांकि जो लोग भी इन पदों पर आसीन होते हैं, उन्हें बीसीसीआई की तरफ से अलग-अलग कार्यो के लिए अलग-अलग तरह के भत्ते दिए जाते हैं. गौरतलब है कि ‘मानद’ पधाधिकारी जब अपने पद पर रहते हुए आईसीसी मीटिंग या भारतीय टीम से जुड़े किसी कार्य के लिए विदेशी दौरों पर जाते हैं तो उन्हें प्रत्येक दिन के लिए 1000 डॉलर (भारतीय रूपये में करीब 82 हजार) भत्ते के रूप में प्राप्त होते हैं.
इसके अलावा बीसीसीआई अपने अधिकारियो के सुख सुविधाओं का भी ख्याल रखती है. जब भी कोई अधिकारी बीसीसीआई या भारतीय टीम के किसी कार्य से किसी दौरे पर जाता है, तो उनको फ्लाइट में फर्स्ट क्लास का टिकट दिया जाता है.
इसके अलावा जब भी कोई मानद अधिकारी बीसीसीआई या आईसीसी के किसी कार्य से विदेश जाता है, तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से 40 हजार रुपये भत्ते के रूप में दिया जाता है, वहीं बिजनेस क्लास की सभी सुविधाए प्रदान की जाती हैं.
वहीं मानद पद पर आसीन कोई अधिकारी बीसीसीआई के किसी कार्य से एक शहर से दूसरे शहर जाता है, तो उसे भत्ते के रूप में प्रतिदिन 30 हजार रुपया दिया जाता है. इसके साथ ही होटल और फ्लाइट का पूरा खर्चा भी दिया जाता है.
आईसीसी की तरफ से कितनी मिलेगी सैलरी?
अब बात करें कि आईसीसी के चेयरमैन पद पर आसीन जय शाह को कितना रूपये सैलरी मिलेगी, तो आपको बता दें कि बीसीसीआई की तरह आईसीसी भी मानद पदाधिकारी को किसी भी तरह का कोई सैलरी नही देती है. बीसीसीआई की तरह से आईसीसी भी इन पदाधिकारीयों को भत्ता देती है.
हालांकि बीसीसीआई कितने रूपये भत्ते के रूप में देती है ये तो तय है लेकिन आईसीसी ने आज तक ये खुलासा नही किया है कि वो अपने पदाधिकारी को भत्ते के रूप में कितना रुपया देती है.