भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज के बाद भारत (Team India) कोई भी मौजूदा समय में इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल रहा है, जिसकी वजह से लगातार घरेलू मैदान में खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ 28 अगस्त टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है, तो वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन इस बीच इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले यह खिलाड़ी एक या दो नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का भी ऐलान कर दिया गया है।
बुची बाबू टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी
आईपीएल में गुजरात टाइटस के स्पिनर साई किशोर (Sai Kishore) ऑल इंडिया बुची बाबू टूर्नामेंट से चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से 19 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा। जहां एक तरफ फैंस एक बार फिर से साईं किशोर से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। तो वहीं उनके चोटिल होने के बाद फैंस पूरी तरीके से निराश नजर आ रहे हैं।
हालांकि बुची बाबू टूर्नामेंट में TNCA प्लेइंग इलेवन का कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब उनकी जगह प्रदोष रंजन पॉल को टीम की कप्तानी सौंप गई है।
दिलीप ट्रॉफी से पहले फिट हो सकता है ये भारतीय खिलाड़ी
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो इस बात की पूरी उम्मीद है कि साईं किशोर दिलीप ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। चेन्नई में फर्स्ट डिवीजन क्लब मैच के दौरान शाहरुख खान के फॉलो थ्रू ड्राइव को रोकने समय साईं किशोर चोटिल हो गए हैं।
हालांकि साईं पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में भी दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था और सरे की टीम के लिए दो मैचों में पूरे 11 विकेट अपने नाम किए थे
घरेलू क्रिकेट में साईं किशोर के आंकड़े
बात अगर घरेलू क्रिकेट में साईं किशोर के आंकड़ों की करें तो उन्होंने 48 फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलते हुए 23.57 की औसत के साथ 203 विकेट लिए हैं जबकि 85 T20 में उनके नाम 99 विकेट मौजूद है।
60 लिस्ट ए मुकाबले में उन्होंने 81.86 की औसत के साथ 99 विकेट लिए हैं और इस बार साईं काउंटी में भी खेलते हुए नजर आए। जहां उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया उनका सरे की टीम से काउंटी में डेब्यू करने का मौका मिला।