Posted inक्रिकेट, न्यूज

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज और नीतीश रेड्डी की वापसी, अर्जुन तेंदुलकर और मुशीर खान का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया फाइनल!

Team India Bangladesh BCCI
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज और नीतीश रेड्डी की वापसी, अर्जुन तेंदुलकर और मुशीर खान का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया फाइनल!

भारतीय टीम (Team India) अभी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर भारत लौटी है, जो 2-2 से ड्रा पर खत्म हुआ था. अब भारतीय टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलना है, जो 9 सितंबर से शुरू होगी और 28 सितंबर तक खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका और बांग्लादेश का दौरा करना है.

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच अगस्त में 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी, जो बीसीसीआई ने दोनों देशों की राजनितिक तनाक को देखते हुए एशिया कप तक स्थगित कर दिया है. वहीं अब ये सीरीज एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद खेली जा सकती है. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) में कुछ युवा खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं.

शुभमन गिल की कप्तानी में ये खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू

भारतीय टी20 टीम की कमान अभी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है, लेकिन जल्द ही बीसीसीआई सभी फ़ॉर्मेट की कप्तानी एक खिलाड़ी को सौंप सकती है, ऐसे में इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का है, जिनका वनडे में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कप्तान बनना तय है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अब तक भारत (Team India) के लिए डेब्यू का सपना देख रहे हैं और अब तक उनका ये सपना अधुरा ही रहा है. ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर और मुशीर खान समेत कई खिलाड़ियों का सपना जल्द पूरा हो सकता है.

सूर्यकुमार यादव को आराम, अर्जुन तेंदुलकर और मुशीर खान का हो सकता है डेब्यू

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 के बाद आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का नया कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सम्भाले नजर आ सकते हैं.

इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाडले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी टी20 डेब्यू का मौका मिल सकता है. आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नही मिले हैं, लेकिन इस फ़ॉर्मेट में उन्होंने खुद को साबित किया है ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है.

अर्जुन तेंदुलकर के अलावा सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी अपना टी20 डेब्यू भारत के लिए कर सकते हैं, जो बतौर आलराउंडर गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए Team India

ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अर्जुन तेंदुलकर.

ALSO READ: Sri Lanka के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदला टीम इंडिया का कप्तान, गिल (कप्तान), रिंकू, पराग बाहर 15 सदस्यीय टीम फाइनल!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...