क्रिकेट के गलियारों में इस समय सिर्फ एक ही टूर्नामेंट को लेकर के लगातार चर्चा हो रही है। दरअसल यह टूर्नामेंट ASIA CUP 2025 का है। जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ASIA CUP T20 टूर्नामेंट मैं जहां टीम एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। वही ASIA CUP में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली जोरदार भिड़ंत से पहले टीम इंडिया पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। बीसीसीआई अगस्त के आखिरी हफ्ते में एशिया कप को लेकर के टीम की घोषणा कर सकती है। खबरों की माने तो ASIA CUP से गिल-जयसवाल-अय्यर का पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
ASIA CUP से कटेगा शुभमन गिल का पत्ता
दरअसल शुभमन गिल के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कम बैक और ASIA CUP में नए कप्तान के तो और पर जिस तरीके की बातें सामने आ रही थी। वह धरी की धरी रह गई है। खबरों की माने तो इस बात का खुलासा हो चुका है कि बीसीसीआई की चयन समिति सूर्यकुमार यादव को ही कप्तान जारी रखेगी। 9 सितंबर से शुरू हो रहे यूएई में एशिया कप में गिल की वापसी संभव नहीं है।
यशस्वी जयसवाल और अय्यर भी होंगे बाहर
ASIA CUP में सिर्फ गिल ही नहीं बल्कि दो और अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी रास्ता आसान नहीं है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी जायसवाल को फिलहाल लाल गेंद वाले क्रिकेट पर ही ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है। लंबे समय से T20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे जायसवाल को लेकर खबरें आ रही थी कि वह टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन बीसीसीआई उन्हें एशिया कप में शामिल करने की मूड में दिखाई नहीं दे रही है। इसलिए वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो वही आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी अय्यर भी इस टूर्नामेंट से बाहर रखा जा रहा है।
चोट से उभरकर मैदान में करेंगे दमदार वापसी
सूर्यकुमार यादव इस समय बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी हालांकि अच्छी खबर यह है कि वह नेट पर लगातार बल्लेबाजी अभ्यास भी कर रहे हो और फिटनेस में भी उनके सुधार दिखाई दे रहा है। जिसके बाद सिलेक्टर्स का मानना है की कप्तानी में निरंतरता बनाए रखने के लिए टीम में यह काफी ज्यादा लाभकारी साबित होगा। हालांकि बीसीसीआई सिलेक्शन समिति कप्तानी की जिम्मेदारी बदलाव करने की वजह सूर्यकुमार यादव को ही समर्थन देना चाहती है। ताकि टीम पर किसी भी तरीके का दबाव नहीं पड़े
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, संजू सेमसन, सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा,रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल,ध्रुव जुरेल, रियान पराग,रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह