इंग्लैंड दौरे के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अपना पूरा ध्यान अगले महीने होने वाले एशिया कप 2025 पर दे रही है। इस एशिया कप के लिए BCCI ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। इस एशिया कप के लिए टीम मे शामिल होने वाले खिलाड़ियों का भी चुना कर लिया गया है। बीते साल भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। अब एक बार फिर से भारतीय टीम पूरी कोशिश होगी कि खिताब उसके पास ही रहे है। जिसके लिए टीम में बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों क शामिल किया जा रहा है। तो आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम कि कमान :
BCCI एशिया कप 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान करने वाली है उसकी कमान युवा और विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी सुर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जाएगी। दरअसल यह एशिया कप T20 प्रारुप में खेला जाने वाला है। जब T20 प्रारुप में भारतीय टीम कि कमान सुर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है तब से टीम एक भी मैच में नही हारी है। यही बड़ा कारण है कि एक बार फिर से एशिया कप की कमान सुर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जाने वाली है।
GT और MI के 4-4 खिलाड़ियों को मिला मौका
इसी के साथ BCCI एशिया कप के लिए जिस टीम का ऐलान करने वाली है उसमें IPL कि टीम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाने वाला है। यह वह खिलाड़ी है जिन्होंने IPL 2025 में काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन दिखाया था। इन खिलाड़ियों कि बात करें तो इसमें कप्तान सुर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम शामिल है।
मुंबई के साथ-साथ टीम में GT के खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जाने वाला है। इन खिलाड़ियों में वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और युवा और विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल का भी नाम शामिल है।
एशिया कप 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम :
एशिया कप 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम कि बात करें तो उसमें सुर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हार्षित राणा जैसे खिलाड़ियो का नाम शामिल हैं।