Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 से पहले तिलक वर्मा बने कप्तान, 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, देवदत्त, साई किशोर को मिला मौका

हाल ही मे भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेलकर भारत वापस लौटी है। इस सीरीज को खत्म करने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ भी मुकाबले खेलने है। जिसके लिए भारतीय टीम अभी से ही तैयारी में लग गई है। लेकिन भारतीय टीम का सबसे ज्यादा ध्यान अगले महीने होने वाले एशिया कप पर है।

इस विश्वकप के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टीम में विस्फोटक और शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन इस एशिया कप से पहले टीम को एक और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है जिसके लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। तो आइए आपको भी बताते है कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान कि किस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाने वाली है।

एशिया कप से पहले से खिलाड़ी को मिली कप्तानी :’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में BCCI ने जिस 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। वह टीम एशिया कप 2025 से पहले दलीप ट्रॉफी के मुकाबले खेलेगी। जिसके लिए चुनी गई भारतीय टीम कि कमान युवा और विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी तिलक वर्मा के हाथों में सौंपी गई है। आपको बता दें कि इस ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त 2025 से होने वाला है। वही एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा। इसकी के साथ ही दलीप ट्रॉफी में भारतीय टीम के उप कप्तान पद के लिए अज़हरुद्दीन को नियुक्त किया गया है।

इन खिलाड़ियों को मिला टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका :

इसी के साथ ही टीम में शामिल किए गए अन्य खिलाड़ियों कि बात करें तो उसमें देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों का नाम शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवदत्त पडिक्कल अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण काफी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नही थॆ। लेकिन अब एक बार फिर से वह मौका आ गया है जब वह टीम के लिए मैदान में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

दलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन क्रिकेट टीम :

एशिया कप 2025 से पहले होने वाले दलीप ट्रॉफी के लिए संभावित भारतीय टीम कि बात करें तो उसमें तिलक वर्मा( कप्तान), मोहम्मद अजरुद्दीन( उप कप्तान), तन्माय अग्ररवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायणा जगदीश, T विजय, R साईं किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, MD निधिश, रिकी भुई, बासिल NP, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथकर जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

ALSO READ:एशिया कप में भारतीय टीम से कटेगा संजू सेमसन का पत्ता, ये खिलाड़ी बनेगा अभिषेक शर्मा का ओपनिंग पार्टनर

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...