Placeholder canvas

IPL 2022 SRHvsRR Match 5 Weather Report: मैच खत्म होते-होते अहम हो जाएगी मौसम की भूमिका, जानिए क्या बारिश डालेगी खलल?

IPL 2022 SRHvsRR Match 5 Weather Report: आईपीएल 2022 का 5वाँ मैच मंगलवार, 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम इस साल अपना बीते साल का निराशाजनक प्रदर्शन भूल कर मैदान पर उतरना चाहेगी क्योंकि आईपीएल 2021 में अंक तालिका में हैदराबाद सबसे नीचे रही थी.

इस साल टीम की कमान सीनियर कीवी कप्तान केन विलियमसन के हाथों में हैं, इसके अलावा टीम ने अब्दुल समद और उमरान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को भी रिटेन कर लिया है. दूसरी तरफ़ राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो ये टीम इस साल पूरी तरह बदली हुई नज़र आ रही है. गए वक़्तों में राजस्थान को अपनी गेंदबाज़ी की वजह से काफ़ी जूझना पड़ा था इसीलिए इस साल मेगा ऑक्शन में उन्होंने गेंदबाज़ों पर ज़्यादा खर्च किया था.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच (SRHvsRR) के दौरान रहने वाले मौसम के हाल के बारे में.

मौसम का हाल

SRHvsRR

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मौसम के बारे में बात करें मैच (SRHvsRR) के वक़्त मैदान में काफ़ी गर्मी होगी. 22 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्शियस रहेगा. इसके अलावा ऊमस केवल 19 प्रतिशत ही रहेगी.

इस लिहाज़ से पहली पारी में गेंदबाज़ी करने वाली टीम काफ़ी हद तक फ़ायदे में रहेगी क्योंकि जैसे जैसे मैच (SRHvsRR) आगे बढ़ेगा मैदान में गर्मी भी बढ़ेगी और दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करना बेहद मुश्किल तरीन काम होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद –

images 6

राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, केन विलियमसन (Kane Williamson) (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, और टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स –

Sanju Samson e1618411973371

जॉस बटलर (विकेटकीपर) . देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), सिमरन हेटमेयर, रैसी वैन डर डुसेन-डैरिल मिचेल, रियान पराग/नवदीप सैनी. रविचंद्रन अश्विन, युज़वेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, और ट्रेंट बोल्ट.