भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का इंग्लैंड द्वारा समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम अपने घर भी पहुंच गई है। एक बार फिर भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है। इंग्लैंड के साथ इस दौरे पर भारत को पांच मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने हैं।
हालांकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सीमित ओवरों की सीरीज का भी शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम सिलेक्शन पर भी अपना काम शुरू कर दिया है। इस वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज का भी शेड्यूल जारी कर दिया है।
इंग्लैंड के साथ T20 सीरीज खेलेगी Team India
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस साल नहीं अगले साल सीमित ओवरों के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की T20 और टीम मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, यह दौरा आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद ही आयोजित किया जाएगा।
1 जुलाई को दोनों ही टीम में पहले T20 मुकाबले के लिए आमने सामने होगी। हालांकि सीरीज के लिए बीसीसीआई में भी हलचल शुरू हो गई है।
पांड्या की कप्तानी मे गिल को मौका
रोहित शर्मा के T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए सूर्यकुमार यादव को टीम (Team India) का कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन एक बार फिर बीसीसीआई कप्तान बदलने के मूड में दिखाई दे रही है और इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की जगह हार्दिक को टीम की कप्तानी सौंप रही है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के बाद जहां टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, तो वहीं उनके खुद के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। खबरों की माने तो पांड्या के टीम के कप्तान बनते ही शुभमन गिल भी T20 टीम में अपनी वापसी को दर्ज कर रहे हैं ।
इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर की एंट्री रिंकू बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जहां लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर दोबारा से टीम इंडिया में अपनी वापसी को दर्ज कर रहे हैं, तो वहीं बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए रिंकू सिंह को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। दरअसल रिंकू सिंह की जगह टीम में केएल राहुल मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 T20 के लिए Team India के 16 खिलाड़ी
हार्दिक पंड्या (कप्तान) संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, नीतीश कुमार रेड्डी केएल राहुल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
Read More : T20 विश्वकप के लिए ओपनर बल्लेबजों नाम हुआ ऐलान, IPL में गेंदबाजो की छक्के छुड़ाने वाले 2 खिलाड़ी को मिला मौका