Ab de Villiers: अभी हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियंस लीग (WCL 2025) खेली गई. इस लीग में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम फाइनल में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को हराकर विश्व विजेता बनी. साउथ अफ्रीका की जीत में एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) का बड़ा योगदान रहा. एबी डिविलियर्स ने फाइनल में 200 के स्ट्राइक रेट से शतक लगाया और पाकिस्तान के खिलाफ मैच को एकतरफा तरीके से जीता.
भारतीय टीम (Team India) ने भी WCL 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उसका सामना इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होना था, जिसे टीम इंडिया ने ग्रुप लीग की तरह ही खेलने से मना कर दिया, जिसके बाद भारत के रहमोकरम पर पाकिस्तान ने WCL 2025 के फाइनल में जगह बनाई. अब एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने इस फाइनल को साउथ अफ्रीका को जीताने के बाद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का चुनाव किया है.
Ab de Villiers ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज
भारत को अपना दूसरा घर कहने वाले एबी डिविलियर्स ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में भारतीय टीम के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है. एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“बुमराह के खिलाफ खेलना बेहद चुनौतीपूर्ण था. बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके खिलाफ खेलना मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. मैंने अपने करियर में बुमराह को उनके पिक टाइम में सामना किया और उस वक्त वो बेहद ही खतरनाक थे.”
WCL 2025 में एबी डिविलियर्स का प्रदर्शन
एबी डिविलियर्स इस बार WCL 2025 में बेहद ही खतरनाक दिखे. साउथ अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने WCL में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया. एबी डिविलियर्स का WCL 2025 में प्रदर्शन देखकर फैंस ने उन्हें संन्यास से वापस आने की सलाह दे डाली.
- WCL 2025 में एबी डिविलियर्स ने 3 शतक और 1 अर्धशतक बनाए.
- WCL 2025 में एबी डिविलियर्स के बल्ले से 220 के स्ट्राइक रेट से 429 रन निकले.
- WCL 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने मात्र 60 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली.
- डिविलियर्स को WCL 2025 में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया.