KL Rahul: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच लंदन के ओवल में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) को 6 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम (Team India) चौथे दिन इस मैच में काफी पिछड़ चुकी थी, इंग्लैंड की टीम को मात्र 35 रनों की जरूरत थी, जबकि भारत को 4 विकेट की दरकार थी, लेकिन टीम इंडिया ने नाटकीय अंदाज में इस मैच में जीत हासिल की है.
भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रहे, जिन्हें इस जीत के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जिन्होंने इस पुरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. केएल राहुल ने इस जीत को विदेशी सरजमीं पर उनकी सर्वश्रेष्ठ जीत बताई है.
KL Rahul ने इस सीरीज को बताया भारत का भविष्य
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रा होने के बाद कहा कि
“यह जीत बहुत मायने रखती है. मैंने कुछ समय तक क्रिकेट खेला है. हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती. मैंने भारत को विश्व कप जीतते देखा है; विश्व कप जीतने की तुलना में कुछ भी नहीं है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट रहेगा या नहीं, इस बारे में बहुत सारे संदेह और सवाल हैं.”
भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच और सीरीज खत्म होने के बाद प्रसारक से इस जीत को लेकर बात करते हुए भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर कहा कि
“मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने सीरीज़ खेली है, उससे दोनों टीमों ने इस सवाल का जवाब दे दिया है. हमारे लिए, एक ऐसी टीम के रूप में जिसे सीरीज़ में कोई मौका नहीं मिला, हर मैच में वापसी करना और 2-2 का परिणाम हासिल करना – शायद ड्रॉ जैसा लगे, लेकिन हमारे लिए और भविष्य में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए यह सबसे ऊपर रहेगा और यहीं से बदलाव शुरू होगा और टीम भारत के बाहर और भी कई सीरीज जीतेगी. पूरी टीम इसकी हकदार है.”
KL Rahul ने कहा भारत को खली रोहित, विराट और अश्विन की कमी
केएल राहुल (KL Rahul) इस सीरीज में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बाद सबसे सीनियर खिलाड़ी थे. पहली बार सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बिना खेल रही थी, ये पहला मौका था, जब ये तीनो खिलाड़ी एक साथ इस सीरीज का हिस्सा नही थे. केएल राहुल ने इन खिलाड़ियों की कमी खलने को लेकर कहा कि
“जब मैं टीम में शामिल हुआ, तो मुझे (सीनियर खिलाड़ियों का न होना) यह बात खटक रही थी. चारों ओर देखना और उन्हें (रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन) न देखना थोड़ा अजीब लग रहा था.”
केएल राहुल ने युवा खिलाड़ियों की इस सीरीज में काफी मदद की, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि
“हर कोई मेरे पास आया और मुझसे परिस्थितियों के बारे में पूछा, और तभी मुझे एहसास हुआ कि ठीक है, मैं युवा खिलाड़ियों की मदद करने और अपने अनुभव का इस्तेमाल करके टीम के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए एक अलग भूमिका में आ गया हूं.”
KL Rahul ने खुद के प्रदर्शन और शुभमन गिल की कप्तानी पर भी किया बात
केएल राहुल (KL Rahul) ने बतौर ओपनर इस सीरीज में 53.2 की औसत से सीरीज़ में 532 रन बनाए, केएल राहुल ने अपने इस प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि
“व्यक्तिगत प्रदर्शन से वाकई खुश हूं. सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर, हम टीम को एक ठोस शुरुआत देना चाहते थे. यही मेरा लक्ष्य था, और मैं टीम की ज़िम्मेदारी लेना चाहता था.”
केएल राहुल (KL Rahul) ने इस दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की, उन्होंने कहा कि शुभमन गिल भारत के महान कप्तानों की लिस्ट में शामिल होंगे. शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा कि
“शुभमन अद्भुत रहे हैं. उन्होंने वास्तव में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बहुत मेहनत की है.”
केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा कि