Mohammed Siraj: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच लंदन के ओवल में खेला गया. भारतीय टीम ने इस अंतिम मैच को 6 रनों से जीता है. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-2 से बराबर कराया और सीरीज ड्रा पर खत्म हुआ. वहीं इस मैच का 1 मैच ड्रा रहा था, जबकि 2 मैच इंग्लैंड (England Cricket Team) और 2 मैच भारत ने जीता है.
5वें टेस्ट मैच को टीम इंडिया गंवा चुकी थी, लेकिन अंत में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 6 रनों से इस मैच को जीता. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय टीम ने ये मैच जीता और उसके लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Mohammed Siraj ने मैच के बाद कही ये बात
भारतीय टीम को 5वें दिन 4 विकेट की जरूरत थी, जबकि इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 35 रनों की जरूरत थी. हालांकि भारतीय टीम ने अंतिम दिन बेहद शानदार गेंदबाजी की. अब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मैन ऑफ द मैच बनने पर पोस्ट मैच में कहा कि
‘मैं बस यही सोच रहा था कि मुझे सही जगह पर गेंदबाजी करनी चाहिए. सच कहूं तो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं (ब्रुक) का कैच लपककर रस्सी पर पैर रख दूंगा. यह मैच बदलने वाला पल था. हां, मुझे हमेशा खुद पर भरोसा था कि मैं टीम के लिए ऐसा करूंगा. सच कहूं तो, यह बहुत अच्छा लग रहा है. हम पहले दिन से ही कड़ी टक्कर देना चाहते थे और यह नतीजा देखकर बहुत अच्छा लगा.’
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस दौरान आगे कहा कि
‘हमारी योजना थी कि इसे सरल रखा जाए और एक ही जगह पर गेंद डाली जाए. आज जब मैं उठा तो मुझे विश्वास था कि मैं आज यह कर सकता हूं. अगर मैंने वह कैच ठीक से पकड़ा होता, तो शायद हमें आज यहां आने की ज़रूरत ही न पड़ती. लेकिन ब्रूक ने वाकई बहुत अच्छा खेला. यह दिल तोड़ने वाला पल था. वह बस मुझे गेंद को बीच में रखने के लिए कह रहे थे. अपने पिता को और यहां तक पहुंचने के लिए की गई आपकी कड़ी मेहनत को याद करो.’
कैसा रहा ओवल मैच
5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने करुण नायर के 57 और साई सुदर्शन के 38 रनों की बदौलत 224 रन बनाए, इस दौरान इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 5 विकेट झटके, तो जोश टंग ने 3 विकेट अपने नाम किया.
इसके बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और 247 रन बनाए, इंग्लैंड के लिए जैक क्राली ने 64, बेन डकेट ने 43 रन बनाए. वहीं हैरी ब्रूक के बल्ले से 53 रन निकले. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 4-4 विकेट झटके तो आकाश दीप को 1 विकेट मिला. पहले पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 23 रनों की बढ़त हासिल की.
इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और यशस्वी जायसवाल के शतक एवं आकाश दीप, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के अर्द्धशतक की बदौलत दूसरी पारी में 396 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड के लिए जैमी ओवर्टन ने 2 वहीं गस एटकिंसन ने 3 विकेट झटके, तो जोश टंग ने 5 विकेट निकाले.
इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 374 रनों का लक्ष्य मिला, इस दौरान हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक जड़कर इंग्लैंड के जीत की राह आसान कर दी. इस दौरान बेन डकेट ने अर्द्धशतक लगाया, इंग्लैंड की टीम को 5वें दिन जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी, लेकिन दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जहां 5 विकेट झटके, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को 3 विकेट मिले. इसके साथ ही भारत ने ये मैच 6 रनों से जीता.