Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर खेलेगी टीम इंडिया, बाकी देशों से इन मैदानों पर होंगे मैच

Asia Cup 2025 Venues

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से संकट के बादल छट गए हैं, बीसीसीआई (BCCI) के स्टैंड की वजह से एक समय ऐसा लग रहा था कि एशिया कप 2025 का आयोजन होना मुश्किल है. बीसीसीआई ने एसीसी (ACC) की ढाका में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद एसीसी की मीटिंग का वेन्यू बदला और इसे सिंगापुर में आयोजित किया गया, जहां बीसीसीआई के हामी के बाद एशिया कप 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान किया गया.

भारत के मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2025 के शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule) का ऐलान तो हो गया था, लेकिन वेन्यू का ऐलान नही किया गया था,इसे लेकर असमंजस की स्थिति थी, लेकिन अब एसीसी ने वेन्यू का भी ऐलान कर दिया है.

Asia Cup 2025 में इस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान का सामना

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांग-कांग की टीमें शामिल हैं.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी, वहीं 14 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा, वहीं अंतिम मैच 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच होगा. भारतीय टीम अपना पहला और दूसरा मुकाबला जो यूएई और पाकिस्तान के साथ होना है उसे दुबई के मैदान पर खेलेगी, वहीं तीसरा और अंतिम लीग मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को अबुधाबी में खेलने वाली है.

Asia Cup 2025 का शेड्यूल:

  • 9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग, अबू धाबी
  • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई, दुबई
  • 11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग, अबू धाबी
  • 12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान, दुबई
  • 13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका, अबू धाबी
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान, दुबई
  • 15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग, अबू धाबी
  • 15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान, दुबई
  • 16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान, अबू धाबी
  • 17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई, दुबई
  • 18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान, अबू धाबी
  • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान, अबू धाबी

सुपर फोर का शेड्यूल

  • 20 सितंबर B1 बनाम B2, दुबई
  • 21 सितंबर A1 बनाम A2, दुबई
  • 23 सितंबर A2 बनाम B1, अबू धाबी
  • 24 सितंबर A1 बनाम B2, दुबई
  • 25 सितंबर A2 बनाम B2, दुबई
  • 26 सितंबर A1 बनाम B1, दुबई

फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर TB1 और TB2 के बीच खेला जाएगा.

ALSO READ:IND vs ENG: ओवल टेस्ट के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, खुद के पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, हर मौके को गंवाया

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...