Posted inक्रिकेट, न्यूज

ईशान किशन (कप्तान), मुकेश कुमार, शमी और विराट की वापसी, इन 15 खिलाड़ियों को मौका, स्टैंड बाई पर हैं वैभव सूर्यवंशी

Mohammed Shami Team Duleep Trophy 2025
ईशान किशन (कप्तान), मुकेश कुमार, शमी और विराट की वापसी, इन 15 खिलाड़ियों को मौका, स्टैंड बाई पर हैं वैभव सूर्यवंशी

Mohammed Shami:भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड में है और वहां 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी स्वदेश वापसी करेंगे और उसके बाद घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले हैं. दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए खिलाड़ियों को 4 टीमों में बांटा गया है. दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की टीम का ऐलान हो चूका है.

साउथ और वेस्ट जोन की कप्तानी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) के हाथो में है, वहीं ईस्ट जोन की कप्तानी ईशान किशन (Ishan Kishan) को सौंपी गई है. इस टूर्नामेंट के साथ ही मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम में वापसी हुई है.

Mohammed Shami समेत इन खिलाड़ियों को ईस्ट जोन में मिली जगह

ईस्ट जोन की टीम से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मैदान पर वापसी करते हुए नजर आने वाले हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम से बाहर हैं. मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन फिटनेस की वजह से वो इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी नही कर सके, लेकिन अब वो दलीप ट्रॉफी से मैदान में वापसी करने वाले हैं.

ईस्ट जोन की कमान ईशान किशन को सौंपी गई है, जबकि टीम की उपकप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन के हाथो में है, जो पिछले 3 सालों से टीम इंडिया के लिए डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं, वहीं इस टूर्नामेंट से मुकेश कुमार की भी वापसी होने वाली है, जबकि आकाश दीप को भी ईशान किशन की टीम में जगह दिया गया है. इसके साथ ही आलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग भी इस टीम का हिस्सा हैं.

इन खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल 2025 और इंग्लैंड में इंडिया U-19 के लिए धमाल मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. वैभव सूर्यवंशी को किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद टीम में मौका दिया जाएगा.

2025-26 दिलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम

ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह.

ALSO READ: एशिया कप 2025 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए टूर्नामेंट से बाहर, इस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...