Ambati Rayudu: भारत (Team India) ने अंग्रेजो से आजाद होने के बाद अपनी टीम बनाकर क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया गया था. भारत को सबसे पहले विश्व क्रिकेट में पहचान दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान कपिलदेव ने दिलाई थी. कपिलदेव (Kapil Dev) की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) का ख़िताब जीता. भारतीय टीम ने ये ख़िताब 1983 में अपने नाम किया था.
इसके बाद भारतीय क्रिकेट का नाम विश्व में अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने उंचा किया, जिसे अब सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने भारतीय टीम के कप्तानों की रैंकिंग जारी की है.
Ambati Rayudu ने इन 3 खिलाड़ियों को टॉप 3 में दी जगह
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल (IPL) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ज्यादातर मैच खेला है. ऐसे में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को ही अपनी टीम का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनाया है. वहीं अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) की कप्तानों की रैंकिंग में दूसरा स्थान रोहित शर्मा को दिया गया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अंबाती रायडू ने सौरव गांगुली को जगह दी है.
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम आईसीस ट्रॉफी दर्ज है. रोहित शर्मा ने जहां अभी हाल ही में भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जिताया है. वहीं महेंद्र सिंह ने भारत को 2 विश्व कप जिताया है, जिसमे उन्होंने भारत को 2007 में टी20 विश्व कप और उसके 4 साल बाद 2011 में विश्व कप जिताया था.
चौथे, 5वें और 6वें स्थान पर इन कप्तानों को जगह
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) की रैंकिंग में विराट कोहली टॉप 3 से बाहर हैं, उन्हें अंबाती ने नंबर 4 पर भी नही जगह दी है. अंबाती की रैंकिंग में नंबर 4 पर महान कप्तान और आलराउंडर खिलाड़ी कपिलदेव ने जगह बनाई है. अंबाती रायडू ने इसके बाद नंबर 5 पर विराट कोहली को जगह दी है. गौरतलब है कि विराट कोहली और अंबाती रायडू में हमेशा 36 का आंकड़ा रहा है.
अंबाती रायडू ने विराट कोहली पर कई बार तंज कसा है, इसका कारण रोबिन उथप्पा ने एक बार साफ किया था और उन्होंने कहा था कि 2019 में अंबाती रायडू को विश्व कप में जगह मिलने वाली थी, लेकिन अंत में विराट कोहली और मुख्य चयनकर्ता रहे एमएसके प्रसाद की वजह से विजय शंकर को जगह दी गई थी.
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कप्तानों की इस रैंकिंग में अंतिम और नंबर 6 पर मोहम्मद अजहरुद्दीन को जगह दी है. अजहरुद्दीन एक शानदार बल्लेबाज और कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था.
ALSO READ: ‘मै आकाशदीप के मुंह पर घूंसा जड़ देता…’, आकाशदीप के इस हरकत पर भड़के रिकी पोंटिंग