Posted inक्रिकेट, न्यूज

2 साल से टीम इंडिया से बाहर अब एशिया कप में अचानक एंट्री, चमका इस खिलाड़ी की किस्मत

टीम इंडिया
टीम इंडिया

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसका आखिरी मैच ओवल में खेला जा रहा है। ओवल में हो रहा ये मैच रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। वहीं इसके बाद एशिया कप सितंबर में प्रस्तावित है जिसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अभी से ही शुरू कर दिया है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात को सौंपी गई है।

एशिया कप में भारत समेत आठ टीमें भाग लेंगी। एशिया कप में कुछ ऐसी भी टीमें हैं जो पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। साल 2026 में होने वाले टी-20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप को भी टी-20 फॉर्मेट में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। जिससे टी-20 विश्वकप के पहले सभी टीमें अपने आपको तैयार करें।

एशिया कप की तैयारी में जुटी सभी टीमेंः 

बीसीसीआई की ओर से भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया गया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एशिया कप में एक ऐसे खिलाड़ी को वापस लाने का विचार कर रहे हैं। जो लगभग दो साल से टीम से बाहर चल रहा है।

लगभग 2 साल बाद टीम इंडिया में एंट्री मारेगा ये स्टार खिलाड़ीः

एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से एशिया कप 2025 के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। एस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया अपना हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान के बाद तीसरा मुकाबला टीम इंडिया 19 सितंबर को ओमान के साथ खेलेगी। एशिया कप के लिए एक खिलाड़ी जो लगभग दो साल टी-20 टीम से बाहर है उसको टीम में वापस लाने का विचार बना लिया है।

एशिया कप 2025 धमाल मचाने के लिए तैयार श्रेयस अय्यरः

आईपीएल में अपनी नेतृत्वक्षमता का अद्भुत प्रर्दशन करने वाले और बल्ले कोहराम मचाने वाले श्रेयस अय्यर को एशिया कप में टीम में वापस लाने का विचार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बना लिया है। गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में शामिल किया गया था, इस दौरान उन्होंने अपने प्रर्दशन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था।

उन्होंने इस दौरान पांच पारियों में 48.60 की शानदार औसत से कुल 243 रन बनाए, इस दौरान वो दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता तो दिखाई ही दी इसके साथ दबाव की परिस्थितियों में किस तरह की बल्लेबाजी की जाती है ये भी उन्होंने कर दिखाया। ऐसे में अब भारतीय चयनकर्ताओं ने एशिया कप में उनकी वापसी करने का मन बना लिया है। आईपीएल में भी उन्होंने बल्ले से शानदार प्रर्दशन किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी नेतृत्वक्षमता के बलबूते टीम को फाइनल तक में पहुंचाया था। हालांकि फाइनल मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

ALSO READ:IND VS AUS: रोहित कप्तान, जुरेल विकेटकीपर, गिल-रियान को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 ODI मैचों के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...