Australia Tour : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज पूरी होने के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा कर करना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इसके बाद ही भारत को वनडे सीरीज में भी भाग लेना है। जिसके लिए Australia की टीम भारत का दौरा करेगी दोनों देशों के बीच एक रोमांचक वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि यह वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का हिस्सा होने वाली है। जिसमें भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर और बीसीसीआई Australia के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नए-नए खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश करेगी।
Australia के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड के हाथ में टीम की कमान
इस साल Team India को अक्टूबर के महीने में Australia ए टीम के साथ तीन अनऑफिशियल वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसके लिए इंडिया ए टीम की कमान बीसीसीआई ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप सकती है। ऋतुराज कई बार अनऑफिशियल मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसमें 115 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि ऋतुराज की कप्तानी में रियान पराग को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रियान ने वनडे प्रारूप में बीते साल ही श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबला खेला था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नए और अनुभवी खिलाड़ियों का मिलन
दरअसल बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय मैनेजमेंट कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी मौका देने की कोशिश में है। जिसमें से कुछ खिलाड़ियों के नाम तो सामने भी आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज में और तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का सिलेक्शन लगभग पक्का है तो वहीं धुव जरेल को भी मौका दिया जा सकता है। टीम में हर्षित राणा,मुकेश कुमार को भी शामिल किया जा सकता है। बात अगर अनुभव खिलाड़ियों की करें तो बेहतरीन बल्लेबाज सरफराज खान को भी मौका मिल सकता है।
भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला वनडे मुकाबले 30 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। जबकि दूसरा वनडे मुकाबले 3 अक्टूबर को कानपुर के ही ग्रीन पार्क में होगा। तीसरे वनडे की तारीख भी 5 अक्टूबर है और यह मुकाबला भी कानपुर के ग्रीन पार्क में ही खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ईशान किशन, सरफराज खान, नायराण जगदीशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, बाबा इंद्रजीत, नीतीश कुमार रेड्डी. वाशिंगटन सुदर, मावन सुधार, नवदीप सैनी, अंशुल कम्बोज, मुकेश कुमार, हर्षित राणा