Posted inक्रिकेट, न्यूज

5वें टेस्ट से बाहर होने के बाद शार्दुल ठाकुर की चमकी किस्मत बने कप्तान, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ की हुई वापसी

Shardul Thakur captain Duleep Trophy
5वें टेस्ट से बाहर होने के बाद शार्दुल ठाकुर की चमकी किस्मत बने कप्तान, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ की हुई वापसी

Shardul Thakur: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां टेस्ट मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस अंतिम टेस्ट मैच में 4 बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं. टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. हालांकि अब शार्दुल ठाकुर की किस्मत चमकी है और उन्हें बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की कमान सौंपी है.

बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए साउथ और वेस्ट जोन की टीम का ऐलान कर दिया है. एक तरफ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को जहां वेस्ट जोन की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि तिलक वर्मा साउथ जोन के कप्तान बने हैं.

Shardul Thakur की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल

दलीप ट्रॉफी इस बार भी उसी फ़ॉर्मेट में खेली जाएगी, जैसे आज तक खेली जा रही थी. इस बार भी सभी खिलाड़ियों को 4 टीमों में बांटा गया है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को वेस्ट जोन का कप्तान बनाया गया है, वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) साउथ जोन के कप्तान बने हैं, वहीं बाकी 2 टीमों के कप्तानों के नाम अभी तक सामने नही आए हैं.

वेस्ट जोन में शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम खेलते नजर आयेंगे, वहीं इनके अलावा टीम में सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे को जगह दी गई है. वहीं इस जोन से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय से खेलते आ रहे थे, लेकिन इन दोनों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को जगह न मिलने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के बाद अब घरेलू टूर्नामेंट से भी इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का करियर खत्म हो गया है, भविष्य में इन दोनों को टीम में जगह मिल जाए तो ये अलग बात है, फिलहाल इन दोनों को बीसीसीआई ने टीम से दूर रखा है.

साउथ जोन की टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान, विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीसन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर.

वेस्ट जोन की टीम

 शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे.

ALSO READ: IND vs SL: यशस्वी जायसवाल की टी20 में एंट्री, ईशान को मौका, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...