Posted inक्रिकेट, न्यूज

केवल 5 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे शुभमन गिल, इस खिलाड़ी के हाथों में सौंपी जाएगी टीम कि कमान

शुभमन
शुभमन

भारतीय क्रिकेट टीम अभी के समय में इंग्लैंड के 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है इस सीरीज का आगाज यानी कि 31 जुलाई को पांचवां मैच खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है जिसके बाद मैदान में उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक  नजर आ रहा है। इस सीरीज के लिए BCCI ने जिस टीम का ऐलान किया था उसकी कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई थी।

खरे नही उतरे शुभमन गिल :

दरअसल BCCI को भरोसा था कि वह टीम  को इस सीरीज में जीत हासिल कराएंगे लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नही आ रहा है अभी तक इस सीरीज के कुल 4 मैच खेले जा चुके है जिसमें चौैथा मैच ड्रा रहा था बाकी मैच में से भारतीय टीम ने केवल 1 ही मैच में जीत हासिल कि है। इस लिए BCCI इस सीरीज के बाद गिल को कप्तान  पद से हटाने के विचार बना रहा है और उनके स्थान पर एक बेहतरीन खिलाड़ी को टीम कि कमान सौंपी जाने वाली है तो आए आपको भी इस खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देते है जो कि आने वाले समय में भारतीय टीम का कमान संभालते हुए नजर आने वाला है।

कप्तानी पद से हटेंगे शुभमन गिल :

दरअसल इंग्लैंड टेस्ट सीरीद से पहले ही भातीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिन्हें फैंस हिटमैन के नाम से भी जानते है। उन्होंने टेस्ट प्रारुप से संन्यास ले लिया था जिसके बाद BCCI ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के ऊपर भरोसा जाते हुए उन्हें टीम कि कमान सौंपी थी वह BCCI के भरोसे पर खरे नही उतरे है। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 1 मैच में ही जीत हासिल कि है। इस लिए BCCI वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के अगर भारतीय टीम गिल कि कप्तानी में क्वालिफाई नही कर पाता है तो ऐसे में बोर्ड उन्हें टीम के कप्तान पद से हटा सकता है।

इन 5 टीमों के खिलाफ गिल करेंगे कप्तानी :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम WTC 2025-27  में कुल 6 टीमों के साथ मुकाबला खेलने वाली है जिसमें से 3 मैच भारतीय टीम अपने ही घर पर और बची हुई 3 टेस्ट सीरीज बाहर खेलने वाली है। जिसमें भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल बेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रिका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्टेलिया के साथ मैच खेलने वाली है। जिसमें इन के साथ साथ इंग्लैंड का नाम भी शामिल है जहां पर टीम मौजूदा समय में 5 मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही हैं।

गिल के बाद इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम  कि कमान :

अगर भारतीय टीम के युवा कप्तान टीम को WTC 2027 के फाइनल मुकाबले तक नही पहुंचा पाते है तो ऐसे में गिल को कप्तानी पद से हटा कर उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम कि कमान सौंपी जा सकती है लेकिन अभी इस बारे में आधिकारिक ऐलान नही किया गया है।

ALSO READ:W W W W W…इंग्लिश बल्लेबाज पर टूटा भारतीय गेंदबाज का कहर, 7 विकेट झटक पलट दिया पूरा मैच, टीम के लिए बने हीरो

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...