IPL 2026: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया था। इसमें से कई खिलाड़ी ऐसे रहें जो उम्मीदों के मुताबिक प्रर्दशन कर पाएं और कई खिलाड़ी ऐसे भी रहें जो उम्मीदों के विपरीत मैदान में दिखाई दिए है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से एक ऐसा खिलाड़ी टीम को मिला है जिसने गेंद और बल्ले से काफी धमाल मचाया है। इस खिलाड़ी के ऊपर IPL 2026 फ्रेंचाइजी की नजर है। मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी भी इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ों रूपये लुटा सकती हैं।
IPL 2026 में बेन स्टोक्स को खरीदना चाहेगी मुंबईः
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का इस सीरीज में काबिलेतारीफ प्रर्दशन रहा है। हालांकि IPL 2025 में चोट के चलते ऑक्शन में उपलब्ध नहीं थे लेकिन इस बार वो ऑक्शन में भाग ले सकते हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी के बीच बिडिंग वार भी देखने को मिल सकता है। क्योंकि कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं चाहेगी कि वो टीम से दूर रहें।
सीरीज में बेहतरीन प्रर्दशन रहा है बल्ले और गेंद सेः
बेन स्टोक्स की काबिलियत को इसी से समझा जा सकता है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले और गेंद दोनों ने ही धमाल मचाया है। बेन स्टोक्स पांच मैचों की सीरीज में दो बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए हैं। हालांकि आखिरी मैच वो नहीं खेल रहे हैं।
हार्दिक और स्टोक्स मचा सकती है धमालः
अगर मुंबई इंडियंस की मालकिन नाता अंबानी बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब हो जाती हैं। तो वो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। हार्दिक और बेन स्टोक्स की जोड़ी टीम को आईपीएल खिताब भी दिला सकती है।
अगर बेन स्टोक्स की इस सीरीज में बल्ले से प्रर्दशन की बात की जाए तो पहले मैच की पहली इनिंग में 20 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 33 रन बनाए। हालांकि दूसरे मैच की पहली पारी में वो कुछ खास नहीं कर पाए और शून्य पर ही आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में टीम के लिए 33 रनों का योगदान दिया। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने बेहतरीन प्रर्दशन दिखाते हुए 44 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 33 रन बनाए। चौथे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 141 रनों की शतकीय पारी खेली।